शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज कोरोना संक्रमण के आँकड़ों के बीच देखिए किस तरह से who और us के बीच विवाद बढ़ रहा है, जानिए अभिनेता अनिल कपूर स्वागत क्यों कर रहे हैं, मुख्यमंत्री को क्यों होना पड़ा आइसोलेट, राजधानी रायपुर में क्यों बढ़ तेजी से मामले, वैक्सीन के ट्रायल में देरी क्यों ? सभी ख़बरों की पूरी जानकारी चंद मिनट के बुलेटिन में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

एक दिन में 60 हजार मामलें

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर और भी भयावह हो गया है. अब हर रोज 2 लाख के करीब नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. अमेरिका में तो हालात और भी खराब दिख रही हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 60 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जो अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कुल 60 हजार से अधिक नए मामले आए है. इसके अलावा 1 हजार से ज्यादा नई मौतें दर्ज की गईं है. अमेरिका में अब कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 1.31 लाख से अधिक हो गया हैं. जबकि कुल मामलों की संख्या 31 लाख के करीब पहुँच गई है. आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है और हर दिन औसतन 50 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अब अमेरिका में लगभग सभी चीज़ें खुल गई हैं और लोग बिना किसी रोकटोक के फिर बाहर निकल रहे हैं.

 WHO- US बीच बढ़ा तनाव

विश्वभर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से रिश्ते तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दे कि WHO संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य से जुड़ी सबसे बड़ी संस्था है. हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण की जड़ को लेकर अमेरिका और WHO के बीच तीखा विवाद रहा है. अमेरिका कोरोना वायरस संक्रमण के लिए चीन को जिम्मेदार मानता है, जबकि WHO का कहना है कि इस मामले में चीन ने जिम्मेदारीपूर्वक अपना रोल निभाया है. WHO से अलग होने के लिए अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव को दस्तावेज सौंप दिए हैं. WHO से अलग होने के लिए नियमों के मुताबिक 1 साल पहले सूचना देनी जरूरी है. इस तरह से अमेरिका 6 जुलाई 2021 से पहले WHO से अलग नहीं हो सकता है. इसका ये भी मतलब है कि इस एक साल के दरम्यान इस फैसले को बदला भी जा सकता है. बता दें कि मई महीने में जब अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर था. इस दौरान ही राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की थी कि उनका देश विश्व स्वास्थ्य संगठन से रिश्ते खत्म करने जा रहा है.

 आंकड़ा 7.50 लाख के पार

भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा करीब 7.50 लाख पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 7 लाख 42 हजार के पार पहुँच गया है, जिसमें 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बता दे कि कोरोना से अब तक 4 लाख 56 हजार से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके है, जबकि एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 64 हजार के पार है. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 7 जुलाई तक 1 करोड़ 4 लाख 73 हजार से अधिक सैंपल्स का टेस्ट किया जा चुका है. कल यानी 7 जुलाई को रिकॉर्ड 2 लाख 62 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं.

वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में देरी

भारत मे कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी बीच कोरोना वैक्सीन के मानव परीक्षण की प्रक्रिया शुरू करने में अभी 10 से 12 दिन और लग सकते हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कोरोना वैक्सीन के परीक्षण के लिए 12 केंद्र और अस्पताल चिन्हित किए है. यहां पर COVAXIN का फेज-1 और 2 का ट्रायल होना था. बता दे कि इन केंद्रों में वैक्सीन परीक्षण की प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू हो जानी थी, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 10 दिन तक का और समय लग सकता है. सूत्रों ने बताया है कि इन केंद्रों में जिन लोगों पर टीके का परीक्षण किया जाएगा, उनके पंजीकरण की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो पाई है. दिल्ली एम्स के विशेषज्ञ डॉ संजय राय ने कहा कि उन्हें अबतक एथिक्स कमेटी की मंजूरी नहीं मिली है और जबतक ये मंजूरी नहीं मिलती है, काम शुरू नहीं किया जा सकता है.

अभिनेता अनिल कपुर ने किया स्वागत

कोरोना वायरस का कहर देशभर में जारी है. इस बीच मुंबई में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच (बीएमसी) ने बड़ा कदम उठाया है. अब मुंबई में पर्ची या आत्म सत्यापन के बिना ही कोरोना टेस्ट करवाया जा सकेगा. ऐसा कर टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर है और लोगों के मन से किसी भी तरह की शंका को दूर करना है. बता दे की शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी थी. आदित्य ने बताया था कि इस फैसले की वजह से लोग ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे. अब बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर को सरकार की ये पहल काफी पसंद आई है. अनिल ने ट्वीट कर कहा है- बीएमसी की तरफ से बेहतरीन फैसला. टेस्टिंग बढ़ाना समय की मांग थी. लोगों तक सही जानकारी पहुंचना और उन्हें हर चीच से अवगत करना जरूरी है. इस प्रयास में सरकार का काम काफी अच्छा रहा है और इसकी तारीफ की जानी चाहिए.

राजधानी बना प्रदेश का कोरोना स्पॉट

राजधानी रायपुर प्रदेश का कोरोना हॉट स्पॉट बना गया है. आज फिर 9 नए मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मरीज सिमरन सिटी मठपुरैना 1, बेबीलोन होटल से 2 कर्मचारी, फूल चौक बिरगांव, अभनपुर बेंद्री में व श्रीनगर से 1-1 और बाक़ी 3 अर्बन से मिले हैं. संक्रमित लोगों में एक डॉक्टर, एक कॉस्टेबल, एक होटल कर्मचारी, गृहिणी शामिल हैं.बता दें कि राजधानी में अब तक कुल 501 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 233 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. राजधानी में अब 268 सक्रिय मरीज है. कोरोना से रायपुर में 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

 मुख्यमंत्री हुए आइसोलेट

कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ते ही जा रहा है. झारखंड में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. प्रवासी मजदूरों के लगातार कोरोना संक्रमित होने की आ रही ख़बरों के बीच आज बड़ी ख़बर निकलकर सामने आई है. अब झारखंड सरकार के विधायक और मंत्री भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह जानकारी सामने आने का बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. झारखंड सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित मिले मंत्री और विधायक के संपर्क में आए थे लिहाजा उन्होंने खुद को आइसोलेट किया है. वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को होम क्वारेंटाइन रहने को कहा गया है. साथ सीएम हाउस को अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक राज्य मंत्री मिथलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पेयजय एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर और मथुरा महतो का इलाज रिम्स अस्पताल में चल रहा है.

देखिए मेडिकल बुलेटिन …