रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दुनिया भर से जुड़ी अपडेट ख़बरों के लिए आपके लिए लेकर मेडिकल बुलेटिन. इस बुलेटिन में आज दिन भर की वो प्रमुख ख़बरें है जिसे लेकर चर्चा रही. इस बुलेटिन में लॉकडाउन बढ़ाने सेकर दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या और एम्स के मेडिकल ऑफिसर से पॉजिटिव होने की ख़बर आप विस्तार से पढ़ सकते हैं, देख सकते हैं.
दुनिया भर में 28 लाख के करीब पहुँचा आँकड़ा
कोरोना को लेकर शुक्रवार दोपहर बाद से लेकर शनिवार दोपहर बड़ी संख्या में कोरोन संक्रमण के मामले सामने आए हैं. दुनिया भर में 1 लाख नए केस सामने आए हैं. विश्व में संक्रमितों की संख्या 28 लाख के करीब पहुँच गई है. दुनिया में अब तक 27 लाख 90 हजार 9 सौ 86 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 7 लाख 81 हजार 3 सौ 82 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. मतलब दुनिया में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 लाख है. वहीं अब तक 1 लाख 95 हजार 9 सौ 20 मरीजों की मौत हो चुकी है. दुनिया सबसे बुरी स्थिति अमेरिका की है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 38 हजार 4 सौ 74 मामले सामने आए हैं. यहाँ अब तक 9 लाख अधिक लोग संक्रमित मिल चुके हैं. 52 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह से अलावा स्पेन में 2 लाख 19 हजार 7 सौ 64 , इटली में 1 लाख 92 हजार 9 सौ 94 लोग संक्रमित हैं. वहीं फ्रांस में 1 लाख 59 हजार 8सौ 28 लोग संक्रमित मिल चुके हैं.
भारत में 24 हजार 5 से अधिक लोग संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस की बात करे तो यहाँ भी पिछले 24 घंटे में 1 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. देश में अब तक कुल 24 हजार 5 सौ से अधिक लोग संक्रमित मिल चुके हैं. जबकि 7 सौ 75 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 5 हजार से अधिक लोग ठीक होकर अस्पताल से घर भी जा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र सामने आए हैं. यहाँ अब तक 68 सौ अधिक लोग संक्रमित मिल चुके हैं. जबकि 3 सौ लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह से गुजरात में 28 सौ 15 लोग मिल चुके हैं, इनमें से 1 सौ 27 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में 25 सौ 14 मामले आ चुके हैं, वहीं 53 लोगों की मौत हो चुकी है. मध्यप्रदेश की बात करे तो यहाँ 18 सौ 52 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 92 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राजस्थान में 2 हजार 34 लोग संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हो चुकी है.
पाकिस्तान में बढ़ाया गया लॉकडाउन
पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है. इमरान सरकार ने डॉक्टरों की ओर से चेतावनी मिलने के बाद 9 मई तक लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है. मीडिया को संबोधित करते हुए योजना मंत्री असद उमर ने कहा, ‘लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया है. लागू प्रतिबंध 9 मई तक जारी रहेंगे.’ प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. गौरतलब है कि पाकिस्तान में अब तक करीब 12 हजार संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं मृतकों संख्या 2 सौ 53 हो गई. जबकि अब तक 2 हजार 7 सौ 55 लोग ठीक हो चुके हैं.
एम्स का 1 स्वास्थकर्मी मिला संक्रमित
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 2 और कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर एम्स से डिस्चार्ज हो गए. लेकिन इस बीच एक ख़बर ये भी आई कि एम्स का ही एक मेडिकल ऑफिसर पॉजिटिव मिला है. जानकारी मिलने के बाद स्वास्थकर्मी को अस्पातल में भर्ती करा दिया गया है. जो स्वास्थकर्मी संक्रमित मिला है वह रायपुर के फूल चौक स्थित होटल में रुका हुआ था. लिहाजा अब होटल के आस-पास के इलाके को सील कर दिया गया है. वहीं पूरे इलाके को सेनेटाइज भी किया गया है. कोतवाली सीएसपी डीसी पटेल ने बताया कि होटल व्यंकटेश में 15 अप्रैल के बाद एम्स के कुछ कर्मचारी रुके हुए थे, इनमे से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं कर्मचारियों के अन्य साथियों क्वारेंटाइन कर दिया गया है. उनके संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 37 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 32 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 5 मरीजों का इलाज एम्स में चल रहा है.
लॉकडाउन में फंसा शव, बस्तर पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
छत्तीसगढ़ के सुकमा में कार्यरत् एक बीमार कर्मचारी की मौत हो गई. मृतक का नाम रंधीर कुमार था, जो कि बिहार का रहने वाला था. मृतक की मौत किडनी फेल होने से हुई. वह पीलिया से ग्रसित था. लॉकडाउन होने के चलते उनके परिवार वाले छत्तीसगढ़ नहीं पहुँच पाए. इस स्थिति में पुलिस जवानों ने शव को कांधा दिया है. अंतिम संस्कार भी पुलिस ने किया. मुख्यागिनी सीएसपी हेमसागर सिदार ने दिया. बस्तर पुलिस ने कहा कि मृतक रंधीर के अस्थियों को सुरक्षित रखा जाएगा. लॉकडाउन खुलने के बाद उसे उनके परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा.
देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=PNnqlFyaLp8[/embedyt]