रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज भारत कोरोना के टूटते रिकॉर्ड, डब्ल्यूएचओ की चेतावनी, बाबा रामदेव की बढ़ती मुश्किलें, कोरोनिल पर बैन, कांग्रेस विधायक की रिपोर्ट, टेस्टिंग में तमिलनाडु की रफ्तार से जुड़ी ख़बरें हैं. पूरी ख़बर पढ़िए और देखिए मेडिकल बुलेटिन.
भारत में में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड
भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब कई गुना तक बढ़ रही है. देश में एक दिन में सर्वाधिक केस मिलने का रिकॉर्ड टूट गया है. देश में एक ही दिन में रिकॉर्ड 17 हजार के करीब नए मामले सामने आए है. इन नए मामलों के साथ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 73 हजार से अधिक हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 15 हजार के करीब पहुँच गई है. देश में अभी कुल 1 लाख 86 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 71 हजार से ठीक हो चुके हैं.
कोरोना मामले में WHO का बयान
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अनुमान जताया है कि अगले हफ्ते तक दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक करोड़ तक जा सकता है. संगठन का यह भी कहना है कि इस मामले में ब्रिटेन का टेस्ट सिस्टम सक्षम है जो मरीजों की सही जांच कर सकता है. इस आंकड़े के बारे में WHO के महानिदेशक ने कहा कि अगले हफ्ते तक कोरोना के एक करोड़ मामले हो सकते हैं. यह पूरी दुनिया के लिए एक आगाह (रिमाइंडर) करने वाली बात है. कोरोना की वैक्सीन और दवाओं पर रिसर्च जारी है, यह अच्छी बात है. लेकिन हमें इस पर भी विचार करना चाहिए कि जितनी जल्द हो सके इस बीमारी के संक्रमण को कैसे रोक सकते हैं और लोगों की जिंदगियां बचा सकते हैं. बता दें दुनिया में भर में संक्रमितों की संख्या 95 लाख तक पहुँच गई है.
तमिलनाडु-दिल्ली ने टेस्टिंग में पकड़ी रफ्तार
भारत कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब जाँच में तेजी ला दी गई है. खास तौर तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना टेस्ट ने रफ्तार पकड़ ली है. अब देश में हर करीब 2 लाख लोगों की जाँच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक में देश में अब तक 75 लाख से कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. दिल्ली और तमिलनाडु ऐसे राज्य हैं, जहां पर हर रोज 18 हजार से अधिक टेस्ट हो रहे हैं. दूसरी और महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश भी करीब पंद्रह हजार टेस्ट रोज कर रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, तमिलनाडु में करीब दस लाख टेस्ट किए जा चुके हैं. उसके बाद महाराष्ट्र में सबसे अधिक नौ लाख टेस्ट हुए हैं.
गुजरात में कांग्रेस विधायक कोरोना पॉजिटिव
गुजरात में एक और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.गुजरात में कांग्रेस के एक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कांग्रेस के कोरोना पॉजिटिव पाए गए विधायक ने राज्यसभा चुनाव में भी वोट डाला था. गुजरात के जामजोधपुर के कांग्रेसी विधायक चिराग कालरिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.इससे पहले गुजरात कांग्रेस के नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्हें वडोदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भरत सिंह सोलंकी को कांग्रेस ने राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे. इसके बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से हड़कंप मच गया.
राजस्थान के बाद अब महाराष्ट्र ने भी ‘कोरोनिल’ बैन
योग गुरु बाबा रामदेव की दवा कोरोनिल (Coronil) पर छिड़े विवाद के बीच राजस्थान सरकार के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी रोक लगा दी है. महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रामदेव को चेतावनी देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में नकली दवाएं नहीं बिकने देंगे. उन्होंने कहा कि कोरोनिल के क्लीनिकल ट्रायल के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट किया, ‘नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जयपुर यह पता लगाएगा कि क्या पतंजलि के कोरोनिल का क्लीनिकल ट्रायल किया गया था. हम बाबा रामदेव को चेतावनी देते हैं कि हमारी सरकार महाराष्ट्र में नकली दवाओं की बिक्री की अनुमति नहीं देगी.’
देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=53-oFT_OvzY[/embedyt]