शिवम मिश्रा, रायपुर।  मेडिकल बुलेटिन में आज देखिए who की चेतावनी, हवा में कोरोना, देश-दुनिया में कोरोना के आँकड़ें, अमेरिका में कहर जारी, लॉकडाउन में उल्लंघन, आदि. चंद में मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए ख़बरों की पूरी जानकारी.

WHO ने माना हवा से फैल सकता है कोरोना

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस संभावना को स्वीकार किया है कि कोरोना वायरस हवा में फैल सकता है. इस संबंध में 200 से ज्यादा वैज्ञानिकों ने इस अंतरराष्ट्रीय संगठन से इसे लेकर कदम उठाने की अपील की है. वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस हवा में फैल सकता है जिसके बाद डब्ल्यूएचओ ने भी इस संभावना को स्वीकार किया. हालांकि इस वैश्विक संगठन ने कहा कि ऐसा कुछ स्थितियों में ही हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के 2 वैज्ञानिकों के रिसर्च से पता चला है कि सांस छोड़ने, बात करने और खांसी के दौरान हवा में वायरस फैलते हैं. बता दें कि डब्ल्यूएचओ लंबे समय से इस संभावना को खारिज कर रहा था कि कोरोना वायरस कुछ मेडिकल प्रक्रियाओं को छोड़कर हवा में फैलता है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अधिकारियों ने बताया है कि वायरस फैलने के अन्य तरीके जैसे बंद कमरे में कोरोना संक्रमित लोगों के बीच संपर्क और वायरस वाली जगहों पर जाना भी शामिल है.

पिछले 24 घँटे में मिले 2 लाख से ज्यादा मरीज

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में अबतक दुनिया में सबसे ज्यादा 2.22 लाख  से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 5 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में 1 करोड़ 23 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 5 लाख 56 हजार के पार पहुंच गई है. हालांकि, 71 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. 46 लाख 39 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं यानी कि कोरोना से संक्रमित इन लोगों का इलाज जारी है.

प्रभावित देशों की सूची में सबसे उपर अमेरिका

अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 32 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. यहां अमेरिका के बराबर केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं. ब्राजील में कुल 17 लाख लोग वायरस से संक्रमित हैं. ब्राजील के बाद भारत और रूस में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.

देश में कोरोना से 8 लाख लोग संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना से अबतक 21 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 8 लाख के करीब लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. कोरोना के इस प्रकोप को देखते हुए कुछ राज्यों की सरकारों ने अपने प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है. बता दे की उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई की रात 10 बजे से लेकर 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक राज्य में पूर्णबंदी लागू रहेगा. इस दौरान सिर्फ आवश्यक सामान की दुकानें और अस्पताल ही खुले रहेंगे. सभी ऑफिस, ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. वहीं आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छताकर्मी और डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.

अब तक 17 करोड़ से ज्यादा वसूला जुर्माना

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण कई राज्यों में सख्ती की जा रही है. तमिलनाडु में भी कोरोना से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी चेन्नई कोरोना का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. चेन्नई में भी सख्ती अभी जारी है. चेन्नई में लॉकडाउन लागू होने से लेकर अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के 7 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गये हैं. चेन्नई पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई करते हुए अब तक 8 लाख से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक अब तक 6 लाख से ज्यादा वाहनों को सीज किए गए हैं. साथ ही अब तक 17 करोड़ 66 लाख 32 हजार से अधिक का फाइन वसूला जा चुका है.

मेडिकल bulletin video :