शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल बुलेटिन आज अमेरिका की भयावह स्थिति, ट्रंप का बयान, देश में कोरोना के आँकड़े, वैक्सीन का ट्रायल, जेल कोविड-19 अस्पताल, छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन जैसी ख़बरें शामिल है. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
अभी और भयावह हो सकता है कोरोना- ट्रंप
अमेरिका में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है, लेकिन अब भी यहां तेजी से केस बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि अमेरिका लगातार कोरोना वायरस के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम जल्द ही पांच करोड़ टेस्ट पूरे कर लेंगे, हमारे बाद सिर्फ भारत ही है जो सबसे अधिक टेस्ट कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका में सबसे अधिक केस इसलिए हैं, क्योंकि हम सबसे अधिक टेस्ट कर रहे हैं. जल्द ही हम 50 मिलियन टेस्ट का आंकड़ा पूरा कर लेंगे, हमारे बाद सिर्फ भारत ही है जो सबसे अधिक टेस्ट कर रहा है. भारत ने करीब 12 मिलियन टेस्ट किए हैं, उसके बाद कई देश अभी भी 6-7 मिलियन पर ही पहुंच पाए हैं.
देश में 12 लाख के करीब पहुंचा आकड़ा
भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12 लाख के करीब पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 11 लाख 92 हजार के पार पहुँच गया है. जिसमें 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बता दे की कोरोना से अब तक 7 लाख 53 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि अभी एक्टिव केस की संख्या 4 लाख से अधिक है. भारत में अब तक 1 करोड़ 47 लाख से अधिक सैंपल का टेस्ट किया गया.
वैक्सीन के 1 करोड़ डोज बनकर तैयार
कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंतजार अब जल्द ही खत्म हो सकता है. देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोरोना वैक्सीन के उत्पादन का काम कर रहा है. जानकारी के मुताबिक इस वैक्सीन के 1 करोड़ डोज बनकर तैयार हैं. वहीं दुनियाभर में भी करीब 1 अरब वैक्सीन बनकर तैयार है. दरअसल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया में वैक्सीन तैयार करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. सीरम ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई वैक्सीन को बनाने के लिए बायोफार्मासिटिकल कंपनी AstraZeneca के साथ पार्टनरशिप की है. ऑक्सफोर्ड की इस वैक्सीन का ट्रायल अगस्त के अंत तक 1500 भारतीय स्वयंसेवकों पर किया जाएगा. नवंबर तक ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के आखिरी नतीजे आने की उम्मीद है.
असम का हर जेल बनेगा कोविड-19 सेंटर
देश के अन्य राज्यों की तरह असम में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. असम का जेल भी इससे अछूती नहीं हैं. जेल में अब तक 400 सके अधिक कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य सरकार ने सभी जेलों में कोविड-19 केयर सेंटर स्थापित करने का फैसला लिया है. असम में तेजी से कोरोना के बढ़ते मामले के देखते हुए असम सरकार ने राज्य की प्रत्येक जेल में कोविड-19 केयर सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है. गुवाहाटी सेंट्रल जेल में पहले से ही कोविड-19 केयर सेंटर बनाया जा चुका है और जेल के अंदर राज्य सरकार के निर्देशों का पालन किया जा रहा है. राज्य में कुछ कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल से भागने की कोशिश के बाद सरकार ने हर जेल में कोविड केयर सेंटर स्थापित करने का फैसला किया है.
राजधानी में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई जिलों के नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया है. राजधानी रायपुर में भी आज से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का पालन कराने पुलिस और जिला प्रशासन ने 18 गाड़ियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. ये मार्च शहर के कई इलाकों से होकर गुजरा. फ्लैग मार्च में पुलिस जवानों के साथ आर्म्स फोर्स के कमांडो भी तैनात थे. मार्च में कलेक्टर और एसएसपी भी मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों ने बेवजह घुम रहे लोगों को समझाइश दी. पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी कि शासकीय आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि शहर में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए 1200 जवान लगे हुए हैं.
देखिए मेडिकल बुलेटिन …