रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज भारत में बढ़ते आँकड़ों के साथ छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में मजदूरों में फैलते संक्रमण के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी ख़बरें हैं. वहीं महत्वपूर्ण ख़बर कांग्रेस प्रवक्ता की पॉजिटिव को लेकर भी है. पूरी ख़बर यहाँ पढ़िए और नीचे लिंक क्लिक कर देखिए बुलेटिन….

आँकड़ा पहुँचा 1 लाख 18 हजार के पार

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रफ्तार भारत में तेज हो गई है. कोरोना से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है, लेकिन संक्रमण के मामले कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है. पिछले एक दिन में सबसे अधिक 6 हजार 88 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 6 हजार 88 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 148 लोगों की मौत हुई है.इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 18 हजार 447 हो गई है. जिसमें से 66 हजार 330 सक्रिय मामले हैं. जबकि 3 हजार 583 लोगों की मौत हो चुकी है. वही 48 हजार 534 लोग ठीक हो चुके हैं. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

प्रदेश में आँकड़ा 1 सौ 60 के पार

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. प्रदेश आज दोपहर तक 20 नए पॉजिटिव मरीज मिले. कोरोना प्रदेश के सभी 5 संभाग रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग और बस्तर में दस्तक दे दी है. प्रदेश के 18 जिले कोरोना प्रभावित हो चुके हैं. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 89 हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल 161 संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 62 मरीज ठीक हो चुके है. ये आँकड़ा शुक्रवार शाम 5 बजे तक का है.

ओड़िशा में कोरोना का कहर

अम्फान तूफान के बाद अब ओडिशा में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को 86 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1189 है. इसमें से 90 फीसदी बाहर से लौटे मजदूर हैं. मजदूरों की वापसी से पहले राज्य में 200 कोरोना केस की पुष्टि हुई थी, लेकिन वापसी के बाद मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता कोरोना पॉजिटिव

कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता संझय झा कोरोना पॉजिटिव मिला है. उन्होंने ट्वीट कर खुद ये जानकारी साझा की है. संजय झा की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि वह कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, ऐसे में वह अगले 10 से 12 दिनों तक वह होम क्वारनटीन में ही रहेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता ने अपील करते हुए कहा कि इस ट्रांसमिशन को लोग हल्के में ना लें, ऐसे में हर तरह की सतर्कता बरतें.

ट्रंप ने फिर कराया कोरोना टेस्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया है. गुरुवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने ये जानकारी दी. ट्रंप ने बताया कि उनका फिर टेस्ट हुआ है, वह फिर नेगेटिव आए हैं. यानी वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस का टेस्ट करवा चुके हैं. यहां मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘…मैं बहुत ही पॉजिटिव वे में कोरोना वायरस टेस्ट में ‘नेगेटिव’ आया हूं. यानी आज सुबह ही कोरोन वायरस टेस्ट का रिज़ल्ट आया है, मैं उसमें नेगेटिव आया हूं.’

देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mBZWwjZlh-k[/embedyt]