रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में भारत में कोरोना का रिकॉर्ड, 23 विधायक संक्रमित, मुख्यमंत्री कार्यालय से 9 अधिकारी पॉजिटिव, एक और केंद्रीय मंत्री संक्रमित, पतजंलि को राहत, छत्तीसगढ़ में आँकड़ा 25 हजार…जैसी ख़बरें शामिल है. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

भारत में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड

भारत में कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड एक बार टूट गया है. एक ही दिन में रिकॉर्ड 75 हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं. यह आँकड़ा अभी तक का सर्वाधिक है. वहीं 24 घंटे में 1023 मरीजों की मौत भी हुई है. देश में कुल मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुँच गई है. वहीं 60 हजार से अधिक मौतें हो चुकी है.

पंजाब में 23 विधायक संक्रमित

पंजाब में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही कोरोना ने हड़कंप मचा दिया है. यहाँ पक्ष और विपक्ष के 23 विधायक कोरोना संक्रमित मिले हैं. संक्रमित पाए गए विधायकों में 13 कांग्रेस, 6 शिरोमणि अकाली दल, 3 आम आदमी पार्टी और एक निर्दलीय है. बड़ी संख्या में विधायकों के संक्रमित होने के बाद अब सत्र टलने के आसार हैं.

9 अफसर मिले कोरोना संक्रमित

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यालय यानी मुख्यमंत्री कार्यालय तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात 9 अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं. इनके संपर्क में आए सभी स्टाफ का सैंपल लिया जा रहा है. इससे पहले 18 अगस्त को राजस्थान के फलौदी से विधायक पब्बाराम बिश्नोई का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया था. विधायक ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र में हिस्सा भी लिया था. विधायक के परिवार में उनके अलावा उनके पोते की भी कोरोना परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वे दोनों अब होम क्वारंटीन में हैं.

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर संक्रमित

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी पुष्टि खुद कृष्णपाल गुर्जर ने ट्वीट करके की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने  कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा. जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. वहीं भाजपा सांसद जुगुल किशोर भी संक्रमित हैं.

SC से पतंजलि को बड़ी राहत

सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को बड़ी राहत देते हुए उनके खिलाफ कोरोनिल के ट्रेडमार्क पर दावे वाली याचिका खारिज कर दी है. सैनिटाइजर और अन्य स्वास्थ्य रक्षक सामान बनाने वाली चेन्नई की कंपनी अरूद्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पहले हाई कोर्ट में अपनी दलील साबित करें.

छत्तीसगढ़ में आँकड़ा पहुँचा 25 हजार के करीब

छत्तीसगढ़ में बुधवार की देर रात कोरोना 164 नए मरीज मिले है. इसके साथ ही बुधवार को कुल 1 हजार 209 कोरोना के मरीज मिले हैं, जबकि 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. रायपुर में एक दिन में सर्वाधिक 618 मरीज मिले है. राज्य में अब तक 24 हजार 550 कोरोना मरीजों की पहचान हो चुकी है. जिनमें अब तक 14 हजार 145 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है, जबकि 10 हजार 174 मरीज सक्रिय हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 231 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

देखिए मेडिकल बुलेटिन

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RF2aTGSz3e0[/embedyt]