रायपुर। मेडिकल बुलेटिन आज देखिए छत्तीसगढ़ दो युवाओं की मौत, प्रवर्तन निदेशालय में कोरोना की दस्तक, टॉप-4 देशों की सूची में भारत सहित पुलिस परिवारों की मदद से जुड़ी बड़ी और अहम ख़बरें. पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं. और नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं मेडिकल बुलेटिन.

एक दिन में मिले 1 लाख 30 हजार नए मरीज

दुनिया भर में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 30 हजार नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वाले लोगों की संख्या में 4,902 का इजाफा हो गया. दुनियाभर में अब तक 68.39 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3 लाख 97 हजार 442 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 33 लाख लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. बता दें कि अमेरिका में 19 लाख से ज्यादा लोग अबतक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. एक लाख 11 हजार से ज्यादा यहां मौतें हो चुकी हैं.

विश्व में एक्टिव केसों में भारत चौथे नंबर

कोरोना वायरस प्रभावित देशों में भारत अब टॉप-4 देशों की सूची में शामिल हो गया है. ताजा स्थिति के अनुसार भारत दुनिया में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित देशों की सूची में छठवें नंबर है. लेकिन एक्टिव केसों के मामले में भारत ब्रिटेन और इटली से आगे निकलकर अब चौथे नंबर का देश बन गया है. भारत से आगे अभी अमेरिका, ब्राजील, रूस है. लेकिन जिस रफ्तार से देश में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उससे यह साफ प्रतीत हो रहा है कि अगले कुछ दिनों में भारत दुनिया के टॉप-3 देशों में शामिल हो जाएगा. शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जानकारी के मुताबिक देश में अब तक 2 लाख 36 हजार 657 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 6 हजार 642 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक लाख 14 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार से शनिवार सुबह 10 बजे तक करीब 10 हजार नए मरीज सामने आए हैं. भारत में एक लाख 15 हजार 942 एक्टिव केस हैं. भारत से ज्यादा एक्टिव केस सिर्फ तीन देश अमेरिका, ब्राजील और रूस में हैं.

एम्स में युवक-युवती की मौत 

कोरोना से जंग लड़ रही 19 वर्षीय युवती आखिरकार 5 जून को मौत से हार गईं. एम्स के डॉक्टर तमाम प्रयासों के बावजूद युवती की जान नहीं बचा पाए. युवती ने शुक्रवार की रात 9.45 बजे एम्स रायपुर में अंतिम सांस ली. एम्स की ओर इस बात की जानकारी आज सुबह ट्वीट कर दी गई है.जानकारी के मुताबिक मृतक युवती जगदलपुर की रहने वाली थी. जगदलपुर में तबियत खराब होने के बाद वह अपना इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में करा रही थीं. लेकिन 1 जून को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे एम्स में भर्ती किया गया था. एम्स में वो पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थीं. युवती ब्लड कैंसर से भी पीड़ित थीं. वहीं एम्स में भर्ती एक 34 वर्षीय युवा ने भी आज दम तोड़ दिया. युवा बिलासपुर का रहने वाला था. वह कोरोना के साथ-साथ एचआईवी पॉजिटिव भी था.

चीन से आगे निकलने की ओर महाराष्ट्र

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत में सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र अब चीन को पछाड़ने की ओर अग्रसर है. महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार पहुँच गई है. राज्य में प्रतिदिन 2500 से अधिक नए मरीज मिल रहे हैं. जिस गति से प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ रही है उससे यह स्पष्ट है कि अगले एक-दो दिन में चीन को पछाड़ते हुए महाराष्ट्र आगे निकल जाएगा. क्योंकि चीन में आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक 83 हजार केस सामने आए हैं. वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या 80,229 तक पहुंच गई थी. वहीं अब तक 2,849 लोगों को की जान जा चुकी है. इनमें से 35,156 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं.

पुलिस परिवारों को दिए जाएंगे 65-65 लाख

महाराष्ट्र सरकार की ओर से एक बड़ी घोषणा की गई है. सरकार अब कोरोना में जान गवाने वाले पुलिसकर्मी परिवारों को आर्थिक सहायता देगी. सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि मृतक पुलिसकर्मी के परिवारों को 65-65 लाख की सहायता दी जाएगी. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले हर पुलिसकर्मी के परिवार को 65-65 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के कारण 31 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

ED मुख्यालय में मिले 5 कोरोना संक्रमित

राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ती कोरोना वायरस महामारी अब विकराल रूप धारण करती जा रही है. अब यह वायरस दिल्ली के खान मार्केट के लोक नायक भवन में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय तक पहुंच गया है. ईडी मुख्यालय में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बिल्डिंग को सैनेटाइज करने के लिए रविवार तक के लिए सील कर दिया गया है. इसके साथ ही इन कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों की तलाश भी शुरू कर दी गई है.

WATCH VIDEO ….