रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज श्रम विभाग के अधिकारियों पर कोरोना की मार, दुनिया भर में संख्या 70 लाख पार, न्यूजीलैंड कैसे कोरोना मुक्त, केजरीवाल हुए आइसोलेट और रायपुर एम्स के इंकार से जुड़ी हुई ख़बरें…! पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं, नीचे लिंक कर देख सकते हैं मेडिकल बुलेटिन.
संक्रमितों की संख्या 70 लाख के पार
कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब पहले से कही और तेज हो गई है. दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 लाख के पार चली गई है. सोमवार से सुबह तक कुल आँकड़ा 70 लाख 81 हजार पहुँच गया था. वहीं कुल मृतकों की संख्या 4 लाख 67 हजार से अधिक हो गई है. दुनिया में सर्वाधिक देश अभी भी अमेरिका ही है. अमेरिका में संख्या 20 लाख के पार पहुँच गई. वहीं भारत में बीते सप्ताह भर में करीब 9 हजार नए मरीज रोज सामने आ रहे हैं. रविवार को एक दिन में 10 हजार नए मरीज मिले. देश में कुल आँकड़ा 2 लाख 56 हजार को पार कर गया है. देश में अभी सक्रिय मरीज 1 लाख 25 हजार 381 है. वहीं 1 लाख 24 हजार 95 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं 7 हजार 135 लोगों की मौत हो चुकी है.
श्रम विभाग के 11 अधिकारी संक्रमित
दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ चुका है. दिल्ली में आम आदमी से लेकर लगातार अब बड़े अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. केंद्रीय श्रम मंत्रालय के ही 11 अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जानकारी मुताबिक श्रम शक्ति भवन में स्थित मंत्रालय में 11 अधिकारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं चुनाव आयोग में एक केस कोरोना पॉजिटिव मिला है. आयोग में ईवीएम डिविजन में काम करने वाला एक अधिकार संक्रमित हुआ है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय हो, रक्षा मंत्रालय या अब श्रम मंत्रालय ही क्यों ना हो. हाल ही में दिल्ली मेट्रो, दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ्तर के कुछ अफसर भी वायरस की चपेट में आए थे.
अरविंद केजरीवाल की तबियत खराब
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत खराब हो गई है. उन्हें हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत है. जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. अरविंद केजरीवाल की सारी मीटिंग्स भी कैंसिल कर दी गई हैं. जानकारी के मुताबिक कल उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम केजरीवाल को हल्के लक्षण हैं. उन्हें कोरोना है या नहीं ये कल टेस्ट के बाद ही पता चल पाएगा.
रायपुर एम्स ने किया इंकार
रायपुर एम्स प्रबंधन ने कोरोना सैंपल लेने से इंकार कर दिया है. प्रबंधन ने पहले से ही ज्यादा पैंडिग होने का हवाला देते हुए कम से कम 10 दिन तक सैंपल लेने से मना किया है. इन सैंपलों की जांच खत्म होने के बाद आगे की जांच की जाएगी. इसकी सूचना राज्य सरकार को दी गई है. राज्य कोरोना कंट्रोल डैस्क पीआरओ डॉ. अखिलेश त्रिपाटी ने बताया कि रायपुर एम्स ने पत्र के माध्यम से राज्य सरकार को सूचित किया है कि उनके पास सैंपल ज्यादा लंबित पड़ा है. जिसके वजह से लंबित सैंपल के जांच तक नए सैंपल नहीं लेने की बात कही है. एम्स में जिन जिलों से सैंपल आता है उनमें कवर्धा, राजनांदगांव, बलोद, रायपुर, दुर्ग, कोरबा शामिल है. जैसे ही पेंडिंग सैंपल की जांच हो जाएगी, फिर भेजा जाएगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 88 हजार 896 व्यक्तियों की कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. जिनमें से 84 हजार 344 निगेटिव रिपोर्ट आई है. जबकि 3 हजार 481 सैंपल की जांच की रिपोर्ट बाकी है.
कोरोना मुक्त हुआ न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड अब कोरोना वायरस से मुक्त हो गया है. यहां अब कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि अंतिम मरीज के भी कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद देश ने संक्रमण के प्रसार को रोक लिया है.न्यूजीलैंड में संक्रमण का अंतिम मामला 17 दिन पहले आया था. बता दें कि न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस ने सिर्फ 1,500 लोगों को अपनी चपेट में लिया था. इनमें से 22 लोगों की मौत हो गई, बाकी ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे.
देखिए मेडिकल बुलेटिन ..