रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज देखिए भारत में किस रफ्तार से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण, क्या है दुनिया में कोरोना की स्थिति, कहाँ सीएम के डॉक्टर निकला कोरोना पॉजिटिव, मध्यप्रदेश में विधायकों में क्यों फैल सकता है संक्रमण ?

भारत में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड

भारत में कोरोना का रिकॉर्ड शुक्रवार को टूट गया. एक दिन में साढ़े 14 हजार नए केस सामने आए हैं. यह आँकड़ा अब तक का सर्वाधिक है. वहीं 24 घंटे में 375 लोगों की मौत भी हुई है. इन नए मामलों के साथ भी भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या तीन लाख 95 हजार के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 3 लाख 95 हजार 48 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 12948 की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख 13 हजार 830 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं दुनिया भर में 87 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि मरने वालों की संख्या चार लाख 61 हजार के पार पहुंच गई है.

WHO ने दी चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि कोविड-19 महामारी का प्रसार ‘‘तेजी से’’ हो रहा है और कल एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले सामने आए. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि नए मामलों में से लगभग आधे उत्तर और दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप से हैं. दक्षिण एशिया और पश्चिम एशिया से भी मामले काफी संख्या में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम नए और खतरनाक चरण में हैं. महामारी को रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक कदमों की अब भी आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मृतक संख्या खास तौर पर शरणार्थियों में अधिक होगी जिनमें से 80 प्रतिशत से अधिक विकासशाील देशों में रहते हैं.

सौरव गांगुली का परिवार कोरोना की चपेट में

कोरोना की चपेट में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के परिवार के सदस्य भी आ गए हैं. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के सचिव और गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं. स्नेहाशीष गांगुली के पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. स्नेहाशीष गांगुली की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके अलावा स्नेहाशीष गांगुली के सास-ससुर की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. स्नेहाशीष गांगुली के सास-ससुर पिछले हफ्ते ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्नेहाशीष के घर में काम करने हेल्प वर्कर कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इन सभी लोगों का ईलाज शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है.

CM के डॉक्टर कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुख्यमंत्री के डॉक्टर ही नहीं बल्कि स्टाफ नर्स और रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, तीलू रौतेली गेस्ट हाउस की डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाई गई है. कोरोना संक्रमित पाए गए डॉक्टर एनएस बिष्ट कोरोनेशन अस्पताल के फिजिशियन हैं. उनके स्टाफ नर्स और रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हैं.

बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही एक बेहद खतरे की खबर सामने आई है. दरअसलय यहां शुक्रवार को राज्यसभा सासंद के चुनाव में वोटिंग करने वाले बीजेपी विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि विधायक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इस खबर के सामने आने के बाद ही वोटिंग करने आए विधायकों और मंत्रियों के बीच हड़कंप मच गया है. मंदसौर जिले के जावद के विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिलने के बाद कुछ विधायकों ने आज भोपाल के जेपी अस्पताल में जाकर अपने सैम्पल दिए और बताया कि करोना पीड़ित विधायक पिछले तीन दिन से राज्य सभा चुनाव को लेकर हो रही बैठकों में लगातार आ रहे थे और सबसे मिल रहे थे. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव विधायक से मिलने वालों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल हैं.

प्लाजमा थेरेपी से इलाज जारी

कोरोना वायरस की चपेट में आए दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को प्लाजमा थेरेपी दी गई है. स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां सत्येंद्र जैन अभी भी आईसीयू में ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं. सत्येंद्र जैन का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने दिल्ली सरकार को बताया है कि प्लाजमा थेरेपी देने के बाद सत्येंद्र जैन का स्वास्थ्य पहले से बेहतर हुआ है. स्वास्थ्य में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. सत्येंद्र जैन के एक करीबी मित्र ने कहा कि सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी थेरेपी दी जा चुकी है, जिसके बाद उनका बुखार अब पहले से कम है. इसके अलावा अब उन्हें सांस लेने में भी पहले जितनी दिक्कत नहीं है. डॉक्टरों की सलाह पर फिलहाल अगले 24 घंटे उनको आईसीयू में ही रखा जाएगा.55 वर्षीय मंत्री की सेहत में सुधार हो रहा है और चिकित्सक उनकी लगातार देखरेख कर रहे हैं.

देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ES42lMyGlC0[/embedyt]