रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में देखिए आज किस तरह से कोरोना कहर भारत सहित दुनिया में जारी है. इसके साथ ही कंटेजियन फिल्म जो कोरोना जैसे ही वायरस पर आधारित थी के नायक डेट डेमन से जुड़ी ख़बर भी है. पूरी ख़बर को यहाँ पढ़ सकते हैं, नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं.

भारत में कोरोना का कहर जारी

भारत में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. मरीजों की संख्या हर दिन में हजारों की संख्या में बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 3722 नए मरीज मिले हैं. वहीं 134 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कुल 78,003 संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 2549 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इनमें से 26235 लोग ठीक भी हो चिके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की मुताबिक ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी रेट 33.63 प्रतिशत है. वहीं दुनिया में भर में संक्रमितों की संख्या 43.50 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 2.97 लाख पहुँच गई है. अच्छी बात ये है कि 15.50 लाख से अधिक संक्रमित ठीक भी हुए हैं.

महाराष्ट्र बिगड़ने लगी स्थिति

महाराष्ट्र में कोरोना से स्थिति बिगड़ते हुए नज़र आ रही है. संक्रमितों की संख्या तेजी से राज्य में बढ़ रही है. प्रदेश में आँकड़ा 25 हजार के पार पहुँच गया है. बुधवार को एक ही दिन में 1500 नए मामले सामने आए है हैं. वहीं 24 लोगों की मौत हुई है. अकेले मुंबई में ही मरीजों की संख्या 16 हजार के करीब पहुँच घई है. इसी तरह से गुजरात में भी स्थिति भी संभलते हुए नजर नहीं आ रही है. गुजरात देश में दूसरा राज्य जो सर्वाधिक प्रभावित है. गुजरात में मरीजों की संख्या 10 हजार पहुँच गई है.
स्टोरी-3

छत्तीसगढ़ में 9 और पॉजिटिव !

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण नियंत्रण की स्थिति में है. फिलहाल राज्य में 4 एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज एम्स चल रहा है. लेकिन इस बीच महासमुंद जिले में 9 और लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. जो लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं उनमें नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. वहीं उड़ीसा से लौटे 5 मजदूर भी शामिल है.  सभी का रेपिड टेस्टे किट से परीक्षण किया गया था जिसमें पॉजीटिव पाए गए. हालांकि सभी का पीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल रायपुर एम्स भेज दिया गया है. अगर वह भी पॉजिटिव आया तो फिर उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो भी मजदूर लौट रहे हैं सभी का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

WHO ने जाहिर की आशंका 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आशंका जाहिर की है कि कोरोना वायरस से जुड़ी बीमारी ऐसी हो सकती है जो कभी खत्म न हो. WHO ने कहा है कि हो सकता है कि कोरोना वायरस समुदायों के बीच बना रहे जिसका भविष्य में कभी खात्मा न हो. विश्व स्वास्थ्य संगठन के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के निदेशक डॉ. माइकल रयान ने कहा कि जैसे एचआईवी खत्म नहीं हो सका, वैसे ही कोरोना वायरस भी हमारे बीच बना रह सकता है. रयान ने कहा, हालांकि हमने ऐसे तरीके ढूंढ लिए हैं कि एचआईवी से ग्रसित लोग भी ज्यादा दिनों तक स्वस्थ और जिंदा रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर हमें यथार्थवादी होना पड़ेगा क्योंकि हमें नहीं पता कि यह बीमारी कब खत्म होगी.

कंटेजियन फिल्म के नायक की बेटी पॉजिटिव

कोरोना वायरस की चपेट में हॉलीवुड के भी कई सितारे आए हैं. कुछ कलाकार ऐसे हैं जिनके परिवार वालों में अब संक्रमण फैल रहा है. इसी में एक नाम एक्ट मेट डेमन का जुड़ गया. मेट डेमन की बेटी पॉजिटिव मिली हैं. मेट डेमन कंटेजियन फिल्म के नायक हैं. उसी फिल्म के जो कोरोना जैसे वायरस पर आधारित है. एक इंटरव्यू में मेट डेमन ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी न्यूयॉर्क में हैं और कोरोना वायरस का शिकार बन चुकी हैं. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. अब वो ठीक है.

देखिए पॉकेट बुलेटिन …