रायपुर।  मेडिकल बुलेटिन आज देखिए विश्व में जारी कोरोना का कहर, भारत में दवा को लेकर अच्छी ख़बर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बयान, मंत्री का बंगला क्यों हुआ सील ? पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

विश्व में कोरोना का कहर जारी

विश्वभर में में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. अब तक पूरी दुनिया में 1.21 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में 1 करोड़ 21 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 5 लाख 51 हजार के पार पहुंच गई है. हालांकि, इस महामारी से 70 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. और 45 लाख 80 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. बता दे की विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 31 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. यहां अमेरिका के बराबर केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं. ब्राजील में कुल 17 लाख से अधिक लोग वायरस से संक्रमित हैं. ब्राजील के बाद भारत और रूस में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.

21 हजार से ज्यादा मौत

भारत में में कोरोना के 7 लाख 67 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जबकि इससे जान गंवाने वालों की संख्या 21 हजार को पार पहुंच गई है. देश में कोरोना के रोजाना 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को रिकॉर्ड टूटा और सबसे ज्यादा एक दिन में 24 हजार से अधिक कोरोना के केस सामने आए. हालांकि रिकवरी रेट बढ़कर अब 62.08 % हो गयी है. अभी तक इस वैश्विक महामारी से कुल 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इनमें से सबसे अधिक 9 हजार से ज्यादा लोगों ने महाराष्ट्र में जान गंवाई है.

देश में नही हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दावा किया है कि देश में कोरोना वायरस  का अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि 90 फीसदी एक्टिव केस देश के सिर्फ 8 राज्यों में हैं. बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या साढ़े सात लाख को पार कर गई है. पिछले कुछ दिनों से हर रोज देश भर में 20 हजार से ज्यादा नए मरीज़ सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, ‘आज चर्चा के दौरान, विशेषज्ञों ने फिर से कहा है कि भारत में कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है. कुछ खास इलाके हैं जहां ट्रांसमिशन ज्यादा है, लेकिन एक देश के रूप में कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है. आज हमारा रिक्वरी रेट 62.08 फीसदी है, हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 2.75 प्रतिशत है. हमारा डबलिंग रेट 21.8 दिन है.  डॉक्टर हर्षवर्धन ने ये भी कहा कि टीवी पर दिखाया जा रहा है कि कोरोना के कुल मामलों में भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. लेकिन ये भी देखना चाहिए कि जनसंख्या के मामले में हम दूसरे नंबर पर हैं. हमारे यहां हर 10 लाख लोगों पर सिर्फ 538 मामले आ रहे हैं. जबकि दुनिया में ये औसत 1453 है.

कोरोना की दवा को लेकर अच्छी खबर

कोरोना वायरस की दवा को लेकर अब भारत से अच्छी खबरें आनी शुरू हो चुकी हैं. भारत की दवा कंपनी सिप्ला ने रेमडेसिविर का जेनेरिक वर्जन सिप्रेमी लॉन्च कर दिया है. सिप्रेमी की कीमत 4,000 प्रति 100 mg वाइल रखी गई है, जो पूरी दुनिया में COVID-19 के लिए इस्तेमाल की जा रही दवाओं से काफी कम है. सिप्ला ने इससे पहले भी अपने बयान में कहा था कि इस दवा की कीमत 5,000 रूपए से ज्यादा नहीं रखी जाएगी. सिप्ला के लिए दवा बनाने और पैकेजिंग करने वाली सोवरेन फार्मा ने कहा है कि उसने इस दवा की पहली खेप भेज दी है. बता दे की सिप्ला इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी उपाध्यक्ष निखिल चोपड़ा  ने एक बयान जारी कर सिप्रेमी को व्यावसायिक रूप से लॉन्च करने की जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि इसका उद्देश्य  पहले महीने में  80 हजार वाइल्स की सप्लाई करना है. कंपनी ने कहा कि ये दवा सरकार और अस्पतालों के माध्यम से ही उपलब्ध होगी.

मंत्री का बंगला सील

छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है. अब प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर का पीएसओ भी कोरोना से संक्रमित पाया गया. रिपोर्ट आने के बाद पीएसओ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पीएसओ हाल ही में यूपी से लौटा था. उसके यूपी से लौटने के बाद मंत्री ने पहले उसे टेस्ट कराने और उसकी रिपोर्ट के बाद ही बंगला आने की ताकीद दी थी. पीएसओ की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मंत्री का बंगला आगामी 5 दिनों के लिए ऐहतियातन सील कर दिया गया है. हालांकि उसके यूपी से लौटने के बाद उसकी मंत्री अकबर से कोई मुलाकात नहीं हुई थी. फिर भी बंगला सील करने के पीछे की वजह मानी जा रही है कि वहां के किसी कर्मचारी से उसकी मुलाकात न हुई हो. आपको बता दें इससे पहले रायपुर सांसद सुनील सोनी का भी पीएसओ पॉजीटिव पाया गया था. जिसके बाद सांसद ने खुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है. लेकिन बाद में उनका रिपोर्ट निगेटिव आया था.

देखिए मेडिकल बुलेटिन