शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज दुनिया भर के आँकड़े, अमेरिका में हालात बेकाबू, 24 घंटे में 50 हजार केस, इजराइली टीम का दौरा, स्वास्थ्य मंत्री पर कोरोना का वार जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
अब तक 1 करोड़ 56 लाख से ज्यादा मरीज
दुनिया में कोरोना वायरस ने संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में अबतक कुल 1 करोड़ 56 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 6 लाख को पार कर गई है. अभी तक 6 लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं इस बीमारी से मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. अबतक 95 लाख से ज्यादा संक्रमित लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. दुनियाभर में अभी भी 53 लाख एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है. दुनिया के 18 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में आठवें स्थान पर है.
अमेरिका में कोरोना वायरस की हालत बेकाबू
अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण हालात लगातार बेकाबू होते जा रही है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 76 हजार से अधिक कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ अमेरिका में कुल मरीजों का आंकड़ा 4 मिलियन यानी चालीस लाख तक पहुंच गया है, जो दुनिया में सबसे अधिक है. अमेरिका में शुरुआत में लगातार कई मामले सामने आ रहे थे और मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा था. लेकिन अब अमेरिका में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, जिसमें हर रोज नए मामलों का रिकॉर्ड टूट रहा है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 1200 से अधिक मौतें हुई हैं.
24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा नए मामले
भारत में कोरोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 12 लाख 87 हजार के पार पहुँच गया है, जिसमें 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि अब तक 8 लाख 17 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 44 हजार से अधिक एक्टिव केस है. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1 करोड़ 54 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं. बता दे की 23 जुलाई को ही 3 लाख 52 हजार से अधिक टेस्ट किए गए थे.
इजराइल की हेल्थ टीम आ रही भारत
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार का जोर टेस्टिंग को बढ़ाने पर है. देश में 30 सेकंड में परिणाम देने वाले रैपिड टेस्टिंग किट पर काम हो रहा है. इसमें इजरायल की भी एक टीम सहयोग कर रही है. ये टीम अब भारत आ रही है. इजरायली दूतावास ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. इजरायली दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आने वाले हफ्तों में इजरायल के विदेश, रक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालयों के नेतृत्व में भारत-इजरायल एंटी-कोविड-19 को-ऑपरेशन ऑपरेशन चलया जाएगा. इजरायली रक्षा मंत्रालय का उच्च श्रेणी का अनुसंधान एवं विकास दल तेल अवीव से स्पेशल फ्लाइट के जरिए नई दिल्ली पहुंचेगा.
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है और अब इसकी जद में खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह आ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री राजा जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की तबीयत गुरुवार को खराब हुई थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आ गई है. उन्होंने बताया कि वह लखनऊ में ही हैं और अपने आवास में होम क्वारनटीन हो गए हैं. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस बेकाबू हो चला है. संक्रमण फैलने की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 35 हजार से अधिक लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.