रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज भारत में तेजी से बढ़ते आँकड़ों के साथ ही जवानों में फैलता संक्रमण और पत्रकार की मौत की रिपोर्ट के साथ कई और ख़बरें भी है. जिसे आप विस्तार पढ़ सकते हैं साथ ही नीचे लिंक कर बुलेटिन में देख सकते हैं.

भारत में आँकड़ा 56 हजार के पार

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 56 हजार के पार हो गई है. जबकि अब तक 1 हजार 8 सौ 86 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को 3390 नए केस सामने आए हैं. जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है. वही 1273 लोग ठीक हो कर घर वापस लौटे हैं. नए आंकड़े मुताबिक 29.35 फीसदी मरीज़ इस बीमारी से अब ठीक हो रहे हैं. भारत में कुल संक्रमित मरीजों की, तो कोरोना की संख्या 56 हजार 342 पहुंच गई है. देश में सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक कुल 17 हजार 974 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 6 सौ 94 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दुनिया भर में अब तक साढ़े 38 लाख के करीब मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 2 लाख 70 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में 2 और मरीज डिस्चार्ज

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 22951 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक के 21854 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 1038 की जांच जारी है. आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 354 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई. गुरुवार को एम्स, रायपुर से कोरोना से पीड़ित 02 मरीज डिस्चार्ज किए गए. वर्तमान में कोरोना प्रभावित 21 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार एम्स रायपुर में किया जा रहा है. वर्तमान में 19524 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं.

कोरोना से वरिष्ठ पत्रकार पंकज की मौत

दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ का कोरोना से निधन हो गया है. वे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पंकज की हालत ज्यादा खराब होने पर बुधवार को उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने पंकज कुलश्रेष्ठ की मृत्यू का कारण उन्हें सांस की बीमारी बताया है. कोरोना होने पर यह और बढ़ गई. सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी. करीब 52 साल के पंकज कुलश्रेष्ठ दैनिक जागरण, मथुरा के जिला प्रभारी रह चुके थे और इन दिनों दैनिक जागरण, आगरा में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत थे.

102 एंबुलेंस सेवा के 45 कर्मचारी संक्रमित

दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. लक्ष्मी नगर के कैट्स एम्बुलेंस सेवा 102 के 45 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 80 कर्मचारियों का टेस्ट हुआ था. यह बेहद लापरवाही का मामला है, क्योंकि कैट्स एंबुलेंस के जरिए मरीजों का अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है. कुछ कैट्स ऑफिसर का परिवार भी चपेट में आ गया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के करीब 100 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनमे से 20 पुलिसकर्मी ठीक होकर ड्यूटी भी करने लगे. ताजा मामला संगम विहार सर्किल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर का है. वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनके संपर्क में आने वाले तमाम पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया जा रहा है.

सुरक्षा बलों के 481 जवान संक्रमित

केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवानों में बड़ी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. अब तक 4 सौ 81 जवान संक्रमित मिल चुके हैं.   बीएसएफ में सबसे ज्यादा कोरोना के 1 सौ 95 मामले सामने आए. वहीं, सीआरपीएफ में कोरोना से 1 सौ 59 संक्रमित हैं. इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के 82 जवान संक्रमित मिल चुके हैं. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स  में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. इसी तरह से सशस्त्र सीमा बल में कोरोना के 13 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

भारतीय मूल के पिता-बेटी ने तोड़ा दम

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. न्यूजर्सी में काम करने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर पिता और बेटी दोनों ही कोरोना से जंग हार गए. शुक्रवार को दोनों की मौत हुई, राज्य के गवर्नर फिल मर्फी ने इसका ऐलान किया और एक बड़ी क्षति बताया. भारतीय मूल के सत्येंद्र खन्ना, न्यूजर्सी में डॉक्टर थे और कई डिपार्टमेंट के हेड थे. वहीं उनकी बेटी प्रिया खन्ना भी एक अस्पताल में बड़े पद पर कार्यरत थीं. गवर्नर के मुताबिक, दोनों ने अंतिम वक्त तक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में साथ दिया लेकिन अंत में जंग हार गए.

देखिए मेडिकल बुलेटिन …
https://www.youtube.com/watch?v=KjSB-4tBxOM&feature=youtu.be[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KjSB-4tBxOM[/embedyt]