रायपुर . मेडिकल बुलेटिन में आज आप देखेंगे कोरोना से जुडी देश प्रदेश की बड़ी खबर.
संक्रमितों की संख्या 70 लाख
भारत में 24 घंटों में 70,496 नए केस सामने आए. वहीं 964 लोगों की मौतें हुईं. कुल आँकड़ा 69,06,152 पहुँच गया. इसमें 8,93,592 सक्रिय मामले हैं. वहीं 59,06,070 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 1,06,490 मरीजों की मौत हो चुकी है.
कांकेर एसपी मिले कोरोना पॉजिटिव
कांकेर एसपी एमआर अहिरे कोरोना की चपेट आ गए हैं. एसपी एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. बुखार की शिकायत के बाद उन्होंने कोरोना जांच करवाई थी. पॉजिटिव मिलने के बाद एसपी दफ्तर में हड़कंप मच गया है. आहिरे ने कहा है कि कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए होम आईसोलेशन पर ही रहूँगा. प्रदेश में अब तक कई आईएएस, आईपीएस कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आँकड़े
छत्तीसगढ़ में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 134612 तक पहुंच गई है, जिनमें से कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 27,427 है. 27,798 टेस्ट किए गए. जिनमें से 2873 कोरोना पॉजिटिव मिले. वहीं अस्पताल से 485 मरीज और होम आइसोलेशन से 1386 मरीज डिस्चार्ज किए गए. जिन्हें मिलाकर अब तक 106027 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसके साथ ही बीते 24 घंटों में कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई.
दिल्ली में रोज आ सकते हैं 15 हजार केस
कोरोना संकट को लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल की अध्यक्षता वाले विशेषज्ञ समूह के दिशानिर्देश पर नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में रोजाना 15,000 मामले सामने आ सकते हैं. इस रिपोर्ट में दिल्ली में रोजाना आने वाले 15,000 मामलों के हिसाब से तैयारी करने को कहा गया है. रिपोर्ट का नाम ‘दिल्ली में कोरोना नियंत्रण के लिए संशोधित रणनीति 3.0’ है. यह रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंप दी गई है. पूरी रिपोर्ट मुख्य रूप से 6 अहम बिंदुओं पर केंद्रित है.
महाराष्ट्र में पुसिकर्मियों पर कहर
महाराष्ट्र पुलिस 195 जवान कोरोना संक्रमित पाये गये हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित जवानों की संख्या 24,581 तक पहुंच चुकी है. राज्य में अब तक 21,862 जवान कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ हो चुके और 2,462 जवान सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 257 जवानों की मौत हो चुकी है.
कोरोना लेकर बंगाल में अलर्ट
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर ममता बनर्जी सरकार को डॉक्टरों ने अगाह किया है. डॉक्टरों के मुताबिक पूजा पंडालों में जुटने वाली भीड़ से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. बता दें कि दुर्गा पूजा शुरू होने में अभी 10 दिनों से भी कम समय बचा है. ऐसे में बंगाल में दुर्गा पूजा और यहां जुटने वाली भीड़ को लेकर जानकार चिंता जाहिर कर रहे हैं.
देखिये मेडिकल बुलेटिन …