रामकुमार यादव, सरगुजा। डॉक्टरों के साथ बदसलूकी और मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। घटना के विरोध में डॉक्टर सहित मेडिकल कॉलेज  के तमाम स्टाफ ने मंगलवार को हड़ताल कर दी और ओपीडी बंद कर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया।

मामला शुक्रवार की रात का है अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फिमेल वार्ड में ड्यूटी कर रहे 2 डॉक्टरों से गाली गलौज करते हुए एक युवक ने पिटाई कर दी। युवक खुद को एडिशनल एसपी की पत्नी का भाई बताते हुए उन्हें धमकाया भी। घटना के बाद आक्रोशित डॉक्टरों ने मणिपुर चौकी में आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भूपेश कुमार भगत का कहना है कि 3 दिन बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है जिसके विरोध में आज धरना दिया गया है।

उधर इस मामले में आरोपी अंकित दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अंबिकापुर की मणिपुर चौकी प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने  बताया कि आरोपी अंकित दुबे को पुलिस के टीम रांची से गिरफ्तार कर आज अंबिकापुर लौटी है, आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।