कुंदन कुमार/पटना: जन सुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर की सेहत खराब होने से आज उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशांत किशोर को लेकर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर रवि शंकर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रशांत किशोर जो ठंड में बाहर थे, उस कारण से उन्हें स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न हुई है. 

‘शाम तक आएगी रिपोर्ट’

आज उनका मेडिकल जांच कराया जा रहा है. कई जांच कराए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट शाम तक आएगी. रिपोर्ट आने के बाद ही उनके सेहत को लेकर सही जानकारी दी जा सकती है, अभी उनके सेहत को लेकर कोई जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं दे जा सकता है कि उन्हें किस-किस तरह की समस्या उत्पन्न हुई और यह समस्या कितने स्तर तक पहुंच चुका है. आज उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: नालंदा में एक बच्चे का रेता गला और काटीं उंगलियां, इलाके में फैली सनसनी