सदफ हामिद, भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। मंत्री ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर इस बार निशाना साधा है। मंत्री ने कहा कि बिना किसी एजेंडे के राजनीतिक रोटी सेंकना उचित नहीं है। धरना दे रहे हैं तो उसके पहले यह बताएं दिग्विजय सिंह 10 साल तक मुख्यमंत्री रहेंतो उन्होंने क्या किया। 15 महीने कमलनाथ मुख्यमंत्री रहे तो उन्होंने क्या किया। मंत्री ने कांग्रेस पर यह निशाना धन्यवाद भोपाल कार्यक्रम की बैठक साधा है।
दरअसल भोपाल में 100 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगा लिया है। इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग धन्यवाद भोपाल कार्यक्रम का आयोजन करेगी। 1-2 दिन में मिंटो हॉल में धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
इसे भी पढ़ेः मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, जहां हो रही खेती वहां से नहीं निकलेगा ये खनिज, मंच ही फाइल को कराया कैंसल
कार्यक्रम को लेकर शनिवार को मंत्रालय में बैठक हुई। बैठक में बैठक में प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, कलेक्टर अविनाश लवानिया, सांसद प्रज्ञा ठाकुर समेत नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ेः मेडिकल ऑफिसर के 576 पदों की भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, ये है मामला
मिंटो हॉल में कार्यक्रम का होगा आयोजन
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पहले डोज़ का 100% में वैक्सीनेशन पूरा होने पर सरकार भोपाल की जनता को धन्यवाद कहेगी। इसके लिए धन्यवाद भोपाल कार्यक्रम का आय़ोजन किया जाएगा। सरकार भोपाल को धन्यवाद कहने 1-2 दिन में मिंटो हॉल में धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
इसे भी पढ़ेः प्रदेश में डेंगू के डंक से कोहराम, जयवर्धन सिंह भी आए चपेट में, डॉक्टरों ने कहा…
दिसंबर तक दूसरे डोज का 100% वैक्सीनेशन पूरा करने का दावा
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि 27 तारीख को महावैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। इस दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। साथ ही मंत्री ने दावा किया कि दूसरे डोज़ का 100% वैक्सीनेशन दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ेः माफियाओं से जमीन छुड़ाकर गरीबों को देगी सरकार, ये है शिव’राज की योजना
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक