जीएस भरती, सीहोर। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से मिली राहत पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब सजा मिली तो न्यायपालिका (Judiciary) पर प्रश्न चिन्ह (Question Mark) लगाया और अब राहत मिली तो ‘न्याय की जीत’ कह रहे है। साथ ही विश्वास सारंग ने एमपी विस चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने का दावा किया है।
दरअसल, सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सीहोर (Sehore) जिले पहुंचे। जहां वे बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन (MP BJP workers convention) में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कई सवालों के जवाब दिए। ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ केस (Modi surname case) में क्लीनचिट के बाद न्याय की जीत हुई’ इस सवाल पर विश्वास सारंग ने कहा कि बड़ा आश्चार्य होता है कि जब हमारे पक्ष में निर्णय आ जाता है तो ठीक है, और पक्ष में निर्णय नहीं आता है तो कोर्ट पर प्रश्नचिन्ह लग जाता है, लेकिन हिन्दुस्तान संविधान के तहत न्यायपालिका के सम्मान को आगे बढ़ते हुए चलने वाल देश है।
गुटबाजी पर कही ये बात
बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में नए चेहरे को लेकर हुए विरोध वाले सवाल पर कहा कि कही कोई विरोध नहीं है, भाजपा में सब एक है। निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पीएम का चुनावी मॉडल (PM election model) सफल रहा है।
नूंह हिंसा को लेकर कहा- एमपी में कानून व्यवस्था दुरुस्त
हरियाणा (Haryana) की नूंह हिंसा (Nuh Violence) पर कहा कि मध्य प्रदेश में कानून एकदम चाक-चौबंद है। हमारे यहां कानून व्यवस्था पूरी चुस्त और दुरुस्त है। यहां किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी सरकार ने ऐसे चेहरे को ठीक कर के भी रखा है और आगे भी ठीक कर देंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक