दिल्ली। चीन से निकला क़ोरोनावायरस का कहर धीरे धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है। अब दुनिया के तमाम देशों के लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इसके बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि डब्ल्यू एच ओ ने पूरी दुनियाभर में मेडिकल इमरजेन्सी का ऐलान कर दिया है।
चीन के बाद कोरोनावायरस काा कहर अब दुनिया के 17 देशों में पहुंच चुका है। भारत, नेपाल, तिब्बत, कंबोडिया और श्रीलंका में इसके एक-एक मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। पूरी दुनिया केे डाक्टरों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
हालांकि इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने लोगों के मास्क पहनने को लेकर सलाह दी थी। वहीं चीन में  इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 213 पहुंच चुकी है। भारत में भी केरल में एक मरीज इस वायरस से पीड़ित मिला है। जिसके बाद मेडिकल आर्गेनाइजेशन एलर्ट मोड पर आ गए हैं।