रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के तत्वाधान में खिलाड़ियों के लिए सम्पूर्ण चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन 2 अक्टूबर को राजीव भवन में किया गया. मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, प्रदेश प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन एवं कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के आतिथ्य में सम्पन्न किया गया.

जहां अर्थेमिड हॉस्पिटल गुड़गांव के डॉक्टर मजिन्दर संधू, डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, डॉ. मनु बोहरा, डॉ. फरीद और एमएणआई नारायणा हॉस्पिटल के डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. सुदाम दास डॉ. प्रतीक विक्टर, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. वर्षा अग्रवाल, डॉ. रूपल जैन, डॉ. गोपाल महानंद के नेतृत्व में प्रदेश भर से आए 324 खिलाड़ियों का स्वास्थ्य जांच परीक्षण किया गया.

प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बतलाया कि शिविर में जांच के दौरान 21 खिलाड़ियों का लिगामेंट टूटा हुआ पाया गया. सथ ही बहुत सारे खिलाड़ी स्पोर्ट्स इंज्यूरी की अन्य तकलीफों से जूझ रहे हैं.  इन सभी खिलाड़ियों के इलाज हेतु कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ने बीड़ा अपने कंधों पर उठाया है.

शिविर में मनोज बोथरा, भविष्य चंद्राकर, ख्वाजा अहमद, पीयूष डागा, इमरान खान, मिलिंद गौतम, इशांत महंत, निमिष जैन, धीरज गुप्ता, अरशद हुसैन, ऐश्वर्य दत्त मेरशा, दीप्ति वर्मा, महिला कांग्रेस, मारवाड़ी युवा मंच संस्कार ने अपनी सेवाएं प्रदान की हैं.