रवि गोयल, जांजगीर-चाम्पा. जिले के जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 महीने की गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया. डॉक्टर की मदद से महिला एक 6 अविकसित भ्रूणों को जन्म दिया. समय से पहले हुए प्रसव में एक भी भ्रूण को जीवित नहीं रखा जा सका. प्रसव के बाद महिला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

गुरुवार को नंदेली की निवासी गंगा चंद्रा (25 वर्ष) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला ने एक साथ 6 बच्चों को जन्म दिया. बच्चों के पूर्णरूप से विकास नहीं होने के कारण डॉक्टरों उन्हें बचा नहीं पाए. जैजैपुर के इतिहास में यह पहला मामला है, जब महिला ने 6 अविकसित बच्चों को जन्म दिया हो.

सोनोग्राफी कराया होता जो बच सकती थी जान

डॉक्टर ने बताया कि महिला करीब 4 माह के गर्भ से थी, और पेट दर्द की शिकायत लेकर बुधवार रात को अस्पताल में आई थी, जिस पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुबह प्रसव पीड़ा बढ़ने पर डॉक्टरों ने उसका प्रसव कराया, जिसमें महिला ने 6 अविकसित बच्चों को जन्म दिया. डॉक्टर ने बताया कि महिला ने अगर पूर्व में सोनोग्राफी कर जांच कराई होती तो संभवत: बच्चों को बचाया जा सकता था. महिला गांव में ही जांच कराने के साथ दवा ले रही थी. वहीं परिजनों ने बताया कि महिला की यह पहली डिलिवरी थी. इस घटना से परिवार काफी दुखी है.