रायपुर। बालको मेडिकल सेंटर ने छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ मेडिकल माइक्रो बायोलॉजी के तत्वावधान में 11 जनवरी को सांवेद भवन नया रायपुर में “इम्यूनो कॉम्प्रोमाइज़्ड मरीजों में संक्रमण – भूमिकाओं और जिम्मेदारियों” पर सीएमई का आयोजन किया.

डॉ. रमनेश मूर्ति (डीन एंड एचओडी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर), डॉ. अरविंद नेरल (एचओडी पैथोलॉजी एंड माइक्रो बायोलॉजी, पं. जेएनएमसी, रायपुर) और डॉ. प्रो. पद्मदास (एम्स, रायपुर) सहित सीएमई में 100 स्वास्थ्य पेशेवरों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन एस वेंकट कुमार (सीओओ बाल्को मेडिकल सेंटर), डॉ. जयेश शर्मा (सीएमएस बाल्को मेडिकल सेंटर), डॉ.संचिता निहाल (माइक्रो बायोलॉजिस्ट) ने किया.

डॉक्टरों ने विभिन्न संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं और गंभीर रूप से प्रतिरक्षितरोगियों के प्रबंधन पर चर्चा की। डॉ. गौरव गोयल (टाटा मेडिकल सेंटर कोलकाता), डॉ. संजीत एस (रहेजा फोर्टिस मुंबई), डॉ. नितिन (एलेक्सिस हॉस्पिटल नागपुर) और डॉ. ध्रुवम मटोरा (रहेजा फोर्टिस मुंबई) के साथ अन्य वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए, साथ ही अपने केस स्टडी के बारे में भी जानकारी दी.

डॉ. सुनील कौशिक (ओन्कोसर्जन), डॉ. देबादुलाल बिस्वाल (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) जैसे रायपुर के जाने-माने डॉक्टरों ने भी अपने केस स्टडी पेश किए. डॉ. मनीषा साहू और डॉ. श्रद्धा तिवारी ने माइक्रो बायोलॉजी एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया, जिसने उन्हें रायपुर में सीएमईआयोजित करने का अवसर दिया.