हेमंत शर्मा, रायपुर। ऑनलाइन ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ऑनलाईन ठगी का शिकार हो गई। शातिर ठग ने लक्की ड्रा में आईफोन जीतने का झांसा देकर ठगी की। आरोपी ने पीड़िता के खाते से 88 हजार रुपए उड़ा लिये।
मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार- मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही 22 वर्षीय छात्रा को 23 दिसंबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोनकर कहा कि मैं अमेजॉन से बोल रहा हूं आपने दिवाली लकी ड्रा में आईफोन 11 जीता है। इस इनाम को क्लेम करने के लिए आपको 4999 रुपये की खरीदी करनी होगी। ठग की बातों पर आकर पीड़िता ने गूगल पे से पेमेंट कर दिया। इसके बाद जीएसटी के नाम पर 11999 रुपए और फिर 12009 रुपए उससे जमा करा लिए गए।
इसके बाद अमाउंट सेक्शन में एरर कोड डलवाकर ठग ने 59012 रुपये और पीड़िता के खाते से उड़ा दिए। इस तरह छात्रा के खाते से कुल 88 हजार रुपये पार हुए है। पीड़िता की शिकायत पर मौदहापारा पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।