रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों की मौत, बिना लक्षण के मिलते मरीजों से जुड़ी ख़बर है. पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं और नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं बुलेटिन.

एक दिन में मिले सर्वाधिक 58 सौ मरीज

भारत में कोरोना का कहर जारी है. बहुत तेजी से अब देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. एक दिन में ही सर्वाधिक 58 सौ नए मरीज मिले है. हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बाकी दिनों की अपेक्षा बेहतर रही है. एक दिन में 3 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए है. वहीं इन सबके बीच 132 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब तक कुल 1 लाख 12 हजार 3 सौ 59 मरीज मिल चुके हैं. वही मृतकों की कुल संख्या 34 सौ 35 पहुँच गई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का फूटा बम

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आज गुरुवार दोपहर तक 11 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राजधानी में भी कोरोना की दोबारा वापसी हो गई है. रायपुर के मोवा में एक पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके अलावा पांच अन्य जिले से संक्रमित मरीज निकलकर सामने आए हैं. प्रदेश में अब कोरोना वायरस का खतरा बढ़ते जा रहा है. इसकी पुष्टि राज्य कोरोना कंट्रोल डेक्स ने की है.आज मिले नए 11 मरीजों में से रायपुर में 1, कांकेर 1, सरगुजा 1, बालोद 1, जांजगीर 3, राजनांदगांव से 4 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 67 हो गई है.

14 सौ के करीब पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. वहीं संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत भी हो रही है. राज्य में अभी तक 13 सौ 88 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मराराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का मामला39 हजार के पार पहुंच गया है. राज्य में मरीजो की कुल संख्या 39,297 तक हो गई है.  एक्टिव मरीजों की संख्या 27,581 है. अब तक पूरे राज्य में 1390 लोगों की मौत हुई है.

25 लाख से अधिक लोगों की हुई जाँच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित हर व्यक्ति की जांच के लिए 20 से अधिक ऐसे नमूनों की जांच की गई जो संक्रमित नहीं पाए गए. उसने कहा कि पिछले दो महीने में हर दिन जांच की संख्या में 1,000 गुना वृद्धि हुई है. आईसीएमआर ने कहा कि 20 मई को सुबह 9 बजे तक कुल 25,12,338 नमूनों की जांच की गई और जांच की क्षमता बढ़ाकर हर दिन एक लाख तक की गई.

69 प्रतिशत मरीज बिना लक्षण वाले

कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ़ से कहा गया है कि जिन मरीज़ों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं या जिन्हें बुखार नहीं है, वो संक्रमण नहीं फैला सकते हैं. ऐसे मरीज़ों को लक्षण शुरू होने के 10 दिनों के बाद डिस्चार्ज किया जा सकता है अगर उन्हें लगातार 3 दिन तक बुखार नहीं है. उनको डिस्चार्ज करने से पहले टेस्ट कराने की भी ज़रूरत नहीं है. लेकिन ऐसे लोगों को डिस्चार्ज होने के बाद सात दिन तक घर पर आइसोलेट रहना होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक आंकड़े के मुताबिक़ भारत में 69% कोरोना मरीज बिना लक्षण वाले हैं.

देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hyouHIjoOt8[/embedyt]