लखनऊ. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में बड़े घोटाले और लापरवाही का मामला सामने आया है. घोटाला सरकारी दवाओं की सप्लाई से जुड़ा है. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में घटिया दवा की सप्लाई पर जमकर हंगामा मचा हुआ है. सरकारी अस्पतालों में तमाम जिम्मेदार अधिकारियों के नाक के नीचे विटामिन-A का सीरप घटिया गुणवत्ता वाला पाया गया.

दरअसल, घोटला का खुलासा शनिवार को हुआ. प्रदेश में विटामिन-A की दवा की घटिया सप्लाई की गई. UP मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन ने घटिया दवाएं भेजी. मेसर्स जेपी इंडस्ट्रीज ने विटामिन-A की दवाएं सप्लाई की थी.

इसे भी पढ़ें- उड़ीसा की युवती ने सिपाही पर लगाए गंभीर आरोप, एडिशनल सीपी से बोली- अश्लील VIDEO बनाकर किया दुष्कर्म

अपर्णा यू ने पत्र लिखकर पूरे प्रदेश से दवा वापस मांगी है. सप्लाई की गई विटामिन-A के सीरप की शीशी में दवा जम जा रही है. विटामिन-A बैच नंबर VPS-18 की लाखों बोतलें वापस मांगी है.

उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन पर आरोप है कि इस संस्था ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को घटिया दवाएं भेजी. वहीं इसके पीछे जिम्मेदारों ने लाखों का घोटाला किया.

अस्पतालों में मेसर्स जेपी इंडस्ट्रीज ने विटामिन-A की दवाएं सप्लाई की थी. बाद में देखा गया कि विटामिन-A के सीरप की शीशी में दवा जम जा रही है.

मेडिकल सप्लाई में दवा खरीद में फिर हुए इस बड़े घोटाले से हड़कंप मच गया है. जिसके बाद अपर्णा यू ने पत्र लिखकर पूरे प्रदेश से दवा वापस मांगी. पूरे प्रदेश से विटामिन-A बैच नंबर VPS-18 की लाखों बोतलें वापस मंगाई गईं हैं.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: भारत जोड़ो यात्रा पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने Lalluram.com से की खास बातचीत, लोकसभा चुनाव पर बोले- BJP 100 के पार नहीं…