Medicine Prices Hike: नए वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल (आज) से कई नए नियम लागू हो गए हैं। इन्हीं बदलाओं में से एक है दवाओं की कीमतों में इजाफा का। जी हां… नए वित्तीय वर्ष-2025-26 में मोदी सरकार ने (1 अप्रैल, 2025) 900 आवश्यक दवाइयों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। आज से 900 से ज्यादा आवश्यक दवाओं (900 medicines) की कीमतें बढ़ गई है। नेशनल फार्मास्यूटिकल्स प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने इस सभी 900 से अधिक आवश्यक दवाओं की कीमतों में 1.74 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। इन बढ़ी हुई कीमतों वाली दवाओं की लिस्ट में क्रिटिकल इंफेक्शन, दिल की बीमारी, डायबिटीज जैसी बीमारियों की दवाइयां शामिल हैं।

महाराष्ट्र: बीड के मंदिर में कट्टरपंथियों ने लगाया इस्लामिक झंडा, इलाके में तनाव, ईद से एक दिन पहले मस्जिद में हुआ था ब्लास्ट

केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में 900 से अधिक आवश्यक दवाओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर एक लिखित जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “NPPA ने DPCO के पैराग्राफ 2(1)(u) की परिभाषा के मुताबिक, नई दवाओं की खुदरा कीमतों को तय कर दिया है।

Sunita Williams: अंतरिक्ष से लौटने के बाद पहली बार बोलीं सुनीता विलियम्स, स्पेस स्टेशन में 9 महीने फंसे रहने पर तोड़ी चुप्पी, भारत की तारीफ में कही ये बात

केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने लिखित जवाब में कहा, “ड्रग्स (प्राइस कंट्रोल) ऑर्डर, 2013 (DPCO, 2013) के प्रावधानों के मुताबिक, सभी अनुसूचित दवाओं की कीमतों में होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) (ऑल कमोडिटीज) के आधार पर हर साल संशोधन किया जाता है। वहीं, वित्तीय साल 2024-25 के लिए अनुसूचित दवाओं की कीमतों में WPI के वार्षिक बदलाव के आधार पर 1 अप्रैल, 2024 को 0.00551 प्रतिशत की दर से बढ़ोत्तरी की गई थी।

Train Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, आमने-सामने से टकराईं 2 मालगाड़ियां, इंजन के चिथड़े उड़े, दो की मौत

मलेरिया, एंटीवायरल, एंटीबायोटिक दवाओं की कीमत में होगी बढ़ोतरी

सरकार के इस आदेश के बाद एंटीबायोटिक एजिथ्रोमाइसिन की कीमत 11.87 (250 एमजी) और 23.98 रुपये (500 एमजी) प्रति टैबलेट होगी। एमोक्सिसिलिन और क्लैवुलैनिक एसिड के फॉर्मूलेशन वाले एंटीबैक्टीरियल ड्राई सिरप की कीमत 2.09 रुपये प्रति एमएल होगी। एसाइक्लोविर जैसे एंटीवायरल की कीमत 7.74 रुपये (200 मिलीग्राम) और 13.90 रुपये (400 मिलीग्राम) प्रति टैबलेट होगी। इसी तरह, मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की कीमत 6.47 रुपये (200 मिलीग्राम) 14.04 रुपये (400 मिलीग्राम) प्रति टैबलेट होगी।

आज से सलाना 12 लाख की कमाई पर NO Income Tax: 1 अप्रैल से शुरू हुए 10 बड़े बदलाव, कार खरीदना और सफर करना हुआ महंगा, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

दर्द की दवाएं भी होंगी महंगी

दर्द से राहत पाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा डाइक्लोफेनाक की अधिकतम कीमत अब 2.09 रुपये प्रति टैबलेट होगी, जबकि इबुप्रोफेन टैबलेट की कीमत 0.72 रुपये (200 एमजी) और 1.22 रुपये (400 एमजी) प्रति टैबलेट होगी। एनपीपीए ने राष्ट्रीय आवश्यक दवाओं की लिस्ट (NLEM) में मौजूद 1000 से ज्यादा दवाइयों की कीमतों में बढ़ोतरी की मंजूरी दी है।

LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर 41 रुपये हुआ सस्ता, नवरात्रि के बीच मोदी सरकार ने दी राहत, जानें अपने शहर का प्राइस

किन-किन दवाओं की कीमतों में हुआ इजाफा?

फाइनेंसिअल एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एंटीबायोटिक एजिथ्रोमाइसिन की 250mg और 500mg की कीमत क्रमशः 11.87 और 23.98 रुपये प्रति टैबलेट तय की गई है.

  • एमोक्सिसिलिन और क्लेवुलेनिक एसिड युक्त ड्राई सिरप की कीमत 2.09 रुपये प्रति मिलीलीटर तय की गई है.
  • डिक्लोफेनेक (पेन कीलर) की अधिकतम कीमत 2.09 रुपये प्रति टैबलेट निर्धारित की गई है.
  • इब्रुप्रोफेन (पेन कीलर)

– 200 mg : 0.72 रुपये प्रति टैबलेट

– 400 mg : 1.22 रुपये प्रति टैबलेट

  • डायबिटीज की दवाएं (डेपाग्लिफ्लोजिन + मेटफॉर्मिन + हाइड्रोक्लोराइड + ग्लिमेपिराइड) की की कीमत करीब 12.74 प्रति टैबलेट निर्धारित की गई है.
  • एसाइक्लोविर (एंटीवायरल)

– 200 mg : 7.74 रुपये प्रति टैबलेट

– 400 mg : 13.90 रुपये प्रति टैबलेट

  • हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (एंटीमलेरियल)

– 200 mg : 6.47 रुपये प्रति टैबलेट

– 400 mg : 14.04 रुपये प्रति टैबलेट निर्धारित की गई है.

रात में पति से वीडियो कॉल में की बात, सुबह फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी, हत्या…

ड्रग मैनुफैक्चर्स बढ़ा सकते हैं दवाइयों की कीमतें

हालांकि, ड्रग मैनुफैक्चर्स WPI के आधार पर इन दवाओं के अधिकतम खुदरा कीमतों को केंद्र सरकार की बिना किसी स्वीकृति के ही बढ़ा सकते हैं.

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m