दिनेश शर्मा, सागर। करीब 31 घंटे तक चली जीएसटी विभाग (GST department) की कार्रवाई के बाद बहेरिया चनाटौरिया स्थित मीनाक्षी मेटल इंडस्ट्री (Meenakshi Metal Industries) द्वारा 2 करोड़ 75 लाख की कर (टैक्स) चोरी सामने आई है। टीम ने पेनाल्टी लगाते हुए इंडस्ट्री के कम्प्यूटर, सीपीयू सहित अन्य इलेक्ट्रानिक सामग्री को जब्त कर लिया है।
शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर सतना गणेश सिंह कंवर के नेतृत्व में जीएसटी की 22 सदस्यीय टीम ने चना टोरिया स्थित सरिया बनाने वाली मीनाक्षी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री पर रेड की। जीएसटी की रेड से कंपनी में हडक़ंप की स्थिती रही। टीम ने मौके पर मौजूद कच्चे (स्ट्रेव) और निर्मित माल को सीज कर दिया। हिसाब मिलान किया गया। कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की।
जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर गणेश सिंह कंवर (GST joint commissioner ganesh singh kanwar) ने बताया कि सरिए के निर्माण के लिए इंडस्ट्री में जगह-जगह से कबाड़ मंगवाया जाता है। फैक्ट्री में जितना कच्चा माल मंगाया जाता है उससे काफी कम तैयार माल शो किया जा रहा है। इसमें कर चोरी सामने आ रही है। बाजार से माल के रेट का मिलान किया गया। इसके बाद जीएसटी की 2 करोड़ 75 लाख की कर चोरी पाई। टीम ने कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम जब्त भी किए हैं, जिसमें कम्प्युटर, सीपीयू शामिल हैं।