मेरठ. कांग्रेस नेता पूनम पंडित और उसके मंगेतर सपा नेता पर केस दर्ज किया गया है. मंगेतर की गर्लफ्रेंड ने सपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसमें उसने कहा है कि सपा नेता दीपक ने अश्लील सामग्री के आधार पर उसे ब्लैकमेल किया और 50 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली की है. इतना ही नहीं, युवती का आरोपी है कि दीपका उसका 4 साल तक ब्लैकमेल और यौन शोषण करता रहा.

गर्लफ्रैंड के मुताबिक सगाई के बाद दीपक ने उसके साथ लिव-इन एग्रीमेंट भी किया गया था. दीपक गिरी शादी के बाद गर्लफ्रेंड को भी साथ रखना चाहता था. आरोप है कि आरोपी के घर जाने पर पीड़िता को बंधक बनाकर पीटा गया. पूनम पंडित पर भी पीड़िता ने धोखा देने के आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें : ‘मदरसा वालों ने मेरा भविष्य बर्बाद कर दिया’… मदरसे में 13 साल की बच्ची से मांगा गया वर्जिनिटी सर्टिफिकेट, नहीं देने पर थमा दी TC, फीस भी वापस नहीं की

बताया जा रहा है कि पूनम से सगाई और गर्लफ्रेंड का तलाक केस फाइल करा दिया गया है. सपा नेता दीपक के दो भाइयों, पिता के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. भावनपुर थाने में 13 धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.