Meerut Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट का परिणाम (UP Lok Sabha Election Result 2024) सामने आ गया हैं। इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी और टीवी सीरियल के राम अरुण गोविल (Arun Govil) ने जीत हासिल की है। उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन की उम्मीदवार सुनीता शर्मा (Sunita Sharma) को दस हजार से अधिक वोटों से पराजित किया है। वहीं तीसरे नंबर पर BSP कैंडिडेट देवव्रत कुमार त्यागी (Devvrat Kumar Tyagi) रहे।
मेरठ लोकसभा सीट (Meerut Lok Sabha Election Result 2024) पर 26 अप्रैल को दूसरे फेस में मतदान हुए। इस सीट से तीन बार से सांसद चुने जा रहे राजेंद्र अग्रवाल की जगह टीवी सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि समाजवादी पार्टी ने सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया हैं। अरुण ने सुनीता को 10 हजार 585 वोटों से हराया है। गोविल को कुल 5 लाख 46 हजार 469 वोट, जबकि सपा की सुनीता को 5 लाख 35 हजार 884 मत मिले हैं।
यह निर्वाचन क्षेत्र मेरठ और हापुड़ जिलों के कुछ हिस्सों को कवर करता है। वर्तमान में, मेरठ लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण और हापुड़ आती हैं। इन विधानसभाओं में 3 सीटों पर BJP और 2 सीटों पर SP का कब्जा है। साल 2009, 2014 और 2019 में हुए आम चुनावों में बीजेपी नेता राजेंद्र अग्रवाल ने जीत हासिल की थी। वे लगातार तीन बार के सांसद रहे।
BIG BREAKING: अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हारी, कांग्रेस के केएल शर्मा ने दी शिकस्त
मुस्लिम बाहुल्य सीट पर BSP-SP के हिन्दू प्रत्याशी
मुस्लिम बाहुल्य सीट होने के बाद भी सपा-बसपा किसी ने मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है। जाति समीकरण के कारण ही सपा ने तीन बार यहां पर प्रत्याशी बदला है। पहले अखिलेश यादव ने भानु प्रताप को टिकट दिया और फिर उनका नाम काटकर अतुल प्रधान को टिकट दे दिया। अंतिम समय में अतुल प्रधान की जगह दलित सुनीता वर्मा को मैदान पर उतार दिया है।
अखिलेश यादव ने जीता चुनाव: बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक को दी मात, कन्नौज में सपा की हुई वापसी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक