Meerut News. मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में सूर्यापुरम कॉलोनी में रहने वाले 12 साल के दुष्यंत को करीब 2 महीने पहले गली में घूम रहे आवारा कुत्ते ने काट लिया था. उस वक्त दुष्यंत को निजी चिकित्सक के पास ले गए. चिकित्सक ने टिटनेस का इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया. बाद में धीरे-धीरे रेबीज इंफेक्शन पूरे शरीर में फैल गया. 1 नवंबर को दुष्यंत को दिक्कत होनी शुरू हो गई.
परिजनों ने एम्स दिल्ली, सफदरजंग दिल्ली और गुरु तेगबहादुर अस्पताल के साथ ही कई बड़े हॉस्पिटल में दिखाया. मगर, डॉक्टरों ने दुष्यंत को लाइलाज घोषित कर दिया. आखिरकार 6 नवंबर को दुष्यंत ने तड़प-तड़प के दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद सचेत हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें – शादीशुदा महिला से इश्क लड़ा बैठा युवक, नहीं मिली तो खुद पर लगा ली आग
मेरठ जिले के प्यारे लाल शर्मा (पीएलएस) जिला अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक सामने आने वाले मामलों की बात करें तो तकरीबन 125 से ज्यादा मामले रोजाना डॉग बाइट के सामने आते हैं. रेबीज एक बीमारी है जो कि रेबीज नामक विषाणु से होता है. यह मुख्य रूप से पशुओं की बीमारी है. लेकिन संक्रमित पशुओं द्वारा मनुष्यों में भी हो जाती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक