मेरठ. आंगन में रखे बेटे के शव के टुकड़े, सिर पीटती मां… ये दृश्य देखकर किसी का भी कलेजा फट जाएगा. जवान बेटे का चले जाना मां-बाप के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं होता. उन पर क्या बीतती है ये उनके सिवाय शायद कोई नहीं जान सकता. ऐसा ही कुछ दृश्य मेरठ में देखने को मिला. जब सौरभ राजपूत टुकड़ों में बटा शव उनके घर पहुंचा. मर्चेंट नेवी सौरभ राजपूत (Merchant Navy Saurabh Rajput) की प्रेम कहानी दर्दनाक अंत तक पहुंच गई. जिस मुस्कान (Muskan) से उन्होंने बेइंतहा मोहब्बत की, उसी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला (Lover Sahil Shukla) के साथ मिलकर उनकी बेरहमी से हत्या (murder) कर दी. सौरभ की कटी हुई लाश (Dead body) के टुकड़े अब 9 साल बाद घर लौटी है. आंगन में रखी पोटली में सिमटे बेटे के शरीर को देख मां सिर पीटकर रो रही है और उस वक्त को कोस रही है जब बेटे ने मुस्कान से प्यार किया था.

मुस्कान की मां भी अपनी बेटी के लिए फांसी की सजा चाहती है, लेकिन बेटे को सीने से लगाने के लिए बिलख रही ये मां अब किससे और क्या मांगे? ना बेटा बचा, ना बहू, और ना उनकी कोई संतान.

इसे भी पढ़ें : ‘सौरभ तो ब्लाइंड लव करता था, हमारी लड़की ही बदतमीज निकली…’ मुस्कान की मां बोलीं- उसे फांसी हो

मुस्कान के खातिर नौकरी तक छोड़ी, बदले में मिली मौत

दरअसल, ये पूरा मामला मेरठ के इंदिरा नगर का है. जहां, सौरभ राजपूत नाम के मर्चेंट नेवी की निर्मम हत्या (Meerut Saurabh Murder) कर दी गई. सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस जांच में पता चला कि सौरभ और मुस्कान ने साल 2017 में लव मैरिज की थी. 2019 में दोनों की एक बेटी भी हुई. शादी के बाद मुस्कान के खातिर सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी भी छोड़ दी थी. लव मैरिज और नौकरी छोड़ने की वजह से सौरभ का अपने परिजनों से विवाद होना लगा. बात इतनी बिगड़ी कि सौरभ पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने लगा. लेकिन दोनों की बेटी होने के बाद मुस्कान और उसके दोस्त साहिल के बीच चक्कर चलने लगा. फिर विवाद हुआ. अब बात तलाक तक पहुंची. लेकिन बेटी की खातिर सौरभ ही झुक गया. पर मुस्कान ने तो सौरभ को मौत के घाट उतारने की ठान ली थी. जिसके बाद उसने अपने आशिक से साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.