ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) का IPO आज बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला है। इस इश्यू में निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिली और सिर्फ तीन दिन में यह 81 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। रिटेल इन्वेस्टर्स की बात करें तो लगभग 20 गुना तक बिडिंग देखने को मिली है।

ग्रे मार्केट में 40% तक प्रीमियम की बातचीत
बाजार में जो चर्चा चल रही है, उसके मुताबिक मीशो की लिस्टिंग करीब 40% प्रीमियम पर हो सकती है। इसी के साथ आज ही एकस लिमिटेड और विद्या वायर्स के IPO की भी एंट्री हो रही है। ग्रे मार्केट के हिसाब से एकस में लगभग 20% और विद्या वायर्स में करीब 7% तक बढ़त की उम्मीद जताई जा रही है।
GMP होता क्या है?
सीधी भाषा में कहें तो ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP, ये बताता है कि लिस्टिंग से पहले शेयर के लिए लोग अनऑफिशियल मार्केट में कितनी ज्यादा कीमत देने को तैयार हैं। इसे शेयर की संभावित लिस्टिंग रेंज का अंदाज़ा लगाने के लिए देखा जाता है, हालांकि ये हमेशा सटीक साबित हो, ऐसा जरूरी नहीं है।
IPO का प्राइस बैंड और फंड का इस्तेमाल
मीशो का प्राइस बैंड ₹105 से ₹111 रखा गया था। कंपनी ने कुल ₹5,421 करोड़ का इश्यू लाया। इसमें ₹4,250 करोड़ का फ्रेश इश्यू शामिल है। कंपनी इन पैसों का बड़ा हिस्सा टेक्नोलॉजी, क्लाउड सिस्टम, ब्रांडिंग और AI टीमों पर खर्च करने वाली है।
एकस और विद्या वायर्स की एंट्री भी आज
एकस लिमिटेड एयरोस्पेस से जुड़ा बिज़नेस करती है और इसका IPO लगभग ₹922 करोड़ का है। वहीं विद्या वायर्स करीब ₹300 करोड़ का इश्यू लेकर आई थी। दोनों की ऑलॉटमेंट डेट 8 दिसंबर की ही थी।
छोटे फ्लैट से शुरू, देश की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बनी
2015 में IIT दिल्ली के दो दोस्तों—विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल—ने मीशो की शुरुआत की थी। पहले बेंगलुरु में दो कमरे के फ्लैट से काम होता था, आज मीशो एक ऐसा सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसने छोटे शहरों की महिलाओं और छोटे मैन्युफैक्चरर्स को देशभर में बिजनेस का रास्ता दिया है।
मीशो का मॉडल ऐसा है कि छोटे विक्रेता भी बिना ज्यादा खर्च किए अपने उत्पाद पूरे भारत में बेच सकते हैं, और यही वजह है कि कुछ ही सालों में कंपनी की वैल्यूएशन 50 हजार करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



