पुणे के रहने वाली 32 वर्षीय डायना पुंडोले इन दिनों खूब चर्चा में हैं। डायना पुंडोले ने फरारी क्लब चैलेंज मिडिल ईस्ट में फरारी 296 चैलेंज कार चलाई। यह चैंपियनशिप नवंबर 2025 से शुरू हुई। भारतीय रेसर डायना पुंडोले दिग्गज इतालवी ब्रांड फरारी की अत्याधुनिक, ट्रैक-केंद्रित मशीन फरारी 296 चैलेंज चला रही हैं। अपने रेसिंग अभियान के तहत, वह दुबई, अबू धाबी, बहरीन, कतर और सऊदी अरब सहित मध्य पूर्व के कुछ सबसे प्रतिष्ठित फॉर्मूला वन सर्किटों पर प्रतिस्पर्धा करेंगी। डायना पुंडोले आईटीसी ग्रैंड चोला में आयोजित एमआरएफ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप वार्षिक पुरस्कार समारोह में प्रथम भारतीय महिला राष्ट्रीय चैंपियन बनीं। जीत के बाद जब डायना नंबर वन पोजिशन पर खड़ी हुईं और पुरुष दूसरे, तीसरे स्थान पर खड़े होकर उनसे नीचे नजर आए तो हर भारतीय महिला का सिर गर्व से ऊंचा हो गया।

पुणे की रहने वाली रेसर डायना पुंडोले ने अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में फ़रारी कार चलाकर इतिहास रचा. उन्होंने दो इतिहास बनाए। पहला फरारी रेस में हिस्सा लेने वाली वह पहली भारतीय महिला बनीं। दूसरा फरारी रेस में जीतने वाली वह पहली महिला हैं।

डायना पुंडोले का जन्म 15 अगस्त 1993 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। डायना पुंडोले एक पारसी (ज़ोरोस्ट्रियन) परिवार से आती हैं। उनकी धार्मिक पृष्ठभूमि ज़ोरोस्ट्रियन धर्म है, जो एक प्राचीन फ़ारसी धर्म है और अहूरा मज़्दा की एकेश्वरवादी पूजा पर केंद्रित है। डायना ने 2015 में अंग्रेजी सब्जेट से एमए किया है। डायना पुंडोले पेशे से एक टीचर थीं। उनके दो बच्चे हैं।

वह भारतीय मोटर स्पोर्ट्स के इतिहास में राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं, जहां महिला रेसिंग ड्राइवर पुरुष ड्राइवरों के साथ समान स्तर पर प्रतिस्पर्धा करती हैं। डायना ने बताया कि उनके पिता रेसिंग के बहुत बड़े फैन थे। वह उनके साथ टीवी पर रेस देखती थीं। धीरे-धीरे उनकी रुचि बढ़ती गई और पिता ने उन्हें प्रेरित किया। उनके रेसिंग का जुनून 2017 में शुरू हुआ, जब उन्होंने रेस में हिस्सा लिया। 150 महिलाओं को पीछे छोड़कर वह फर्स्ट आईं। यहां से उनकी जर्नी कार रेस की तरफ तेजी से भागी।

साल 2018 में जेके टायर वूमन इन मोटरस्पोर्ट प्रोग्राम के लिए 200 महिला रेसर्स में से सेलेक्ट हुईं और टॉप-6 में रहीं. साल 2024 में डायना ने नेशनल चैम्पियनशिप जीती. अगस्त 2024 में चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल सर्किट पर MRF इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया और जीतकर कार रेसिंग वर्ल्ड में पुरुषों के बराबर महिलाओं का वर्चस्व कायम किया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m