दिल्ली. हर किसी के अलग अलग शौक होते हैं। किसी को लंबे बालों का तो किसी को नाखूनों का। ऐसे में मुंबई की तेजस्वी प्रभुलकर का शौक भी अनोखा है।
21 साल की तेजस्वी को टैटू का इतना शौक है कि उन्होंने अपने पूरे शरीर पर 103 टैटू कराए हुए हैं। इसके लिए तेजस्वी का नाम लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे अधिक टैटू कराने वाली भारतीय महिला के रूप में दर्ज हुआ है। तेजस्वी 17 साल की उम्र से लगातार टैटू करवा रही हैं। तेजस्वी खुद भी एक टैटू आर्टिस्ट पेंटर और मॉडल हैं।
टैटू को लेकर तेजस्वी के इस शौक ने उनका घर भी छुड़ा दिया। उनके माता पिता और परिवार ने उनका साथ छोड़ दिया है। तेजस्वी के दोस्तों को लगता है कि वे पागल हो गई हैं। इसके अलावा हर कोई उन्हें देखकर जज करता है। वे चाहती हैं कि लोग टैटू करने वाली लड़कियों के बारे में जानें।
तेजस्वी ने पहला टैटू अपने नाम यानी तेजस्वी नाम से बनवाया था। इसके पीछे कारण था कि बहुत से लोग उनके नाम का उच्चारण गलत करते थे। वे उन्हें तेजश्री पुकारते थे इससे उन्हें चिढ़ होती थी इसलिए उन्होंने ये टैटू बनवा लिया। इसके बाद टैटू बनाने को उन्होंने अपना प्रोफेशन बना लिया।