शब्बीर अहमद, भोपाल। दिल्ली में आज मध्यप्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई। बैठक में SIR और बूथ पर पार्टी को मजूबत करने को लेकर मेगा प्लान तैयार किया है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश कांग्रेस नेताओं के सामने प्रेजेंटेशन रखा। SIR में वोट छूटे ना और फर्जी वोट जुड़े ना इसके लेकर प्रेजेंटेशन में बताया गया।
नेता एक-एक विधानसभा का कांग्रेस दौरा करेंगे
इसी कड़ी में प्रत्येक बूथ से मंडल तक पदयात्रा निकाली जाएगी। मंडल से ब्लॉक तक बाइक यात्रा निकाली जाएगी। ब्लॉक से जिला स्तर तक यात्रा निकाली जाएगी। साल 2026 में एक-एक विधानसभा का कांग्रेस नेता दौरा करेंगे। प्रत्येक विधानसभा में नेता रात्रि विश्राम करेंगे। पीसीसी चीफ 230 विधानसभा का दौरा करेंगे।
कड़ाके की ठंड में पार्षदों का जल सत्याग्रहः पिछले 33 दिनों से धरने पर बैठे, ये हैं उनकी मांगे
बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, तेलंगाना प्रभारी व पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, राष्ट्रीय सचिव व मध्यप्रदेश सहप्रभारी चंदन यादव, उषा नायडू समेत अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



