दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसकी जानकारी शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने एक ट्वीट के जरिए दी है। ये सीएम बनने के बाद उद्धव की पहली दिल्ली यात्रा है।
दरअसल, उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बड़ा भाई बताते रहे हैं। आज वे दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। शिवसेना ने इसे शिष्टाचार भेंट का नाम दिया है। खास बात ये है कि उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे।
ठाकरे दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। जिनमेंं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मिलने जा सकते हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार शाम 4 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि वे पीएम से महाराष्ट्र के लिए विशेष पैकेज की भी मांग कर सकते हैं।