रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के दूसरे चरण में आज से बस्तर दौरे पर हैं. बुधवार को सीएम बघेल सबसे पहले कोंटा विधानसभा पहुंचकर श्रीराम लिंगेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री ने कोंटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर सुविधाओं को देखा. दवाइयों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के दूसरे चरण में कोटा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, यहां ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत छिंद पत्ता से बने पारंपरिक गुलदस्ता से किया. कोंटा क्षेत्र में छिंद के पेड़ बहुतायत में हैं और यहां इसकी कई कलात्मक वस्तुएं एवं झाड़ू आदि बनाई जाती है, जो ग्रामीणों की आय का साधन भी है. स्वागत के बाद सीएम बघेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. यहां स्वास्थ्य केंद्र 30 बिस्तरों का है.

मुख्यमंत्री तीन दिनों तक सुकमा के अलावा नारायणपुर और बीजापुर क्षेत्र का दौरा करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को सुबह 10.30 बजे रायपुर से सुकमा के लिए रवाना हुए और दोपहर में सुकमा के कोंटा विधानसभा पहुंचे. यहां भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान भी किया.

देखिए वीडियो –