कुशीनगर। आगामी श्रावण मेला, बकरीद, मोहर्रम के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने की. जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी त्योहारों के संदर्भ में विशेष सतर्कता की जरूरत है. जिससे जनपद में शांतिपूर्ण तरीकों से त्योहार संपन्न हो सकें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि शिव मंदिर के लिए जहां से जल लेते हैं वहां साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, मार्ग की साफ सफाई की व्यवस्था, भीड़ की स्थिति, मंदिर, अस्पताल में आपातकालीन व्यवस्था, रास्ते में पेयजल की व्यवस्था, एंबुलेंस, अस्थाई टॉयलेट्स, त्योहार के लिए जगह-जगह लगाए जाने वाले शिविरों में जलपान की व्यवस्था, कावड़ियों के संघ के साथ आवश्यक बैठक, पीस कमेटी की बैठक आदि व्यवस्थाएं आवश्यक रूप से देखी जाए.

मोहर्रम, बकरीद को देखते हुए उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि ताज़िये के रास्ते की व्यवस्थाएं देख ली जाए. कहीं जर्जर तारों की समस्याएं ना हो, किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधियां नहीं होनी चाहिए. शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न हो. डीएम ने बैठक में उपस्थित उप जिलाधिकारीगण और क्षेत्राधिकारियों से उनके क्षेत्रों में तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए. वहीं पूरी सतर्कता के साथ त्यौहार व्यवस्थाओं को मॉनिटर करने का निर्देश दिया.

हथियारों का प्रदर्शन ना हो- जिलाधिकारी

इस क्रम में अधिशासी अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं के रास्ते मे जलभराव की समस्या ना हो. जलभराव की निकासी के लिए कार्य योजना बना लें. त्योहारों के दृष्टिगत रास्तों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त हो. उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत से जर्जर तारों की समस्या पर ध्यान देने को कहा. सड़कों पर ट्रांसफार्मर खुले में ना हो. सड़कों की जर्जर स्थिति के बारे में भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए. सोशल मीडिया की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग करने के लिए भी निर्देशित किया गया. वहीं किसी भी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन मोहर्रम, कावड़ यात्रा आदि में ना हो.

अवैध बस संचालन पर रखें नजर

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने अवैध बसों को संचालित होने पर रोक, कावड़ संघ की मीटिंग, कावड़ यात्रा, मुहर्रम की जुलूस में हथियार प्रतिबंध, असमर्थ, वृद्ध, कोविड से प्रभावित तीर्थ यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा करने की सलाह ना देने आदि के निर्देश दिए. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने उपस्थित को संबोधित करते हुए कहा कि बकरीद, सावन मेला, मोहर्रम, रक्षाबंधन, जुमे की नमाज इन त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता की जरूरत है. विशेष रूप से संवेदनशीलता बरतें. सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. उक्त बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारीगण, एआरटीओ मोहम्मद अजीम, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, समस्त अधिशासी अधिकारी और संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें : मदरसों में भी अब होगा राष्ट्रगान, अरबी फारसी के साथ हिंदी समेत अन्य विषयों की होगी पढ़ाई- मंत्री धर्मपाल