रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सीएम निवास कार्यालय में बजट की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. सबसे पहले महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग के बजट की समीक्षा की गई. बैठक में विभागीय मंत्री एवं अधिकारी मौजूद हैं.

बैठक में महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टाम्प, उच्च शिक्षा एवं तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यकी, संस्कृतिलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामोद्योग विभाग की समीक्षा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – मोदी ने छात्रों से की परीक्षा पे चर्चा : CG की अदिति ने टाइम मैनेजमेंट पर पूछा सवाल, PM ने कहा – मां का होता है बेहतर टाइम मैनेजमेंट, इनसे सीखें, कम पसंद के विषयों पर ज्यादा समय दें, धीरे-धीरे विषयों पर बढ़ेगी रुचि

परीक्षा पे चर्चा : बस्तर के छात्र ने पूछा सवाल, कहा – परीक्षा में नकल से कैसे बचें, PM मोदी ने कहा – शाॅर्टकट न अपनाएं, नकल करने वाले जिंदगी में फंसे रहेंगे, कड़ी मेहनत लाएगी रंग