पंजाब कांग्रेस में लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है। कार्यकर्ता आपस में उलझते नजर आ रहे हैं। यही कारण है की हर दिन कोई नया विवाद सुर्खियों में आ जाता है। इस बार भी कुछ ऐसी ही हालत बनी। सीमा तब पार हो गई जब कांग्रेस प्रभारी की मौजूदगी में कांग्रेस वर्कर आपस में भिड़ते हुए नजर आए। इस हंगामे के दौरान कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मिली खबर के अनुसार लोकसभा उम्मीदवार को लेकर बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें जोरदार हंगामा हुआ। इस दौरान ओ.पी. सोनी और कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला के समर्थक कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में आपस में भिड़ गए।
लोकसभा उम्मीदवार के नाम पर चर्चा के दौरान अमृतसर से ओ.पी. सोनी का नाम सामने आते ही सांसद गुरजीत औजला के समर्थक भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया।
इसके बाद ओ.पी. सोनी के समर्थकों ने भी नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान ओ.पी. सोनी के समर्थकों ने आरोप लगाए के कांग्रेस पार्टी लगातार हिन्दू चेहरे को अनदेखा कर रही है। इसी बात को सुनकर सांसद औजला ने कहा कि ये गुरुओं का शहर है यहां पर सिख भी जरूरी और हिन्दू भी। इसका फैसला पार्टी करेगी।
- अरविंद केजरीवाल-सिसोदिया जाएंगे जेल! गृह मंत्रालय ने शराब घोटाले में ED को केस चलाने की दी मंजूरी, दिल्ली चुनाव के बीच ‘आप’ को लगा झटका
- गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर: बर्थ वेटिंग रूम की होगी शुरुआत, सेहत का पूरी तरह रखा जाएगा ख्याल, रोजाना 100 रुपये भी मिलेंगे
- Milkipur Assembly By-election : सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद आज भरेंगे नामांकन, भाजपा के चंद्रभान पासवान से लेंगे टक्कर, जानें किसका पलड़ा भारी
- Bihar News: आज पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की 3 जोड़ी फ्लाइट की होगी शुरुआत
- Chhindwara well collapsed: छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुआं धंसा, 15 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 30 फीट की गहराई में फंसे तीन मजदूर