रायपुर. सीएम भूपेश बघेल का भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के तहत जशपुर जिले के दौरे पर हैं. जहां ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए जब सीएम बघेल सलियाटोली पहुंचे तो वहां मौजूद बच्चे हाथ में बैनर लिए दिखाई दिए, जिसमें लिखा था ‘भूपेश दादू बेमताटोली की रोड को बनवा दो’.

मुख्यमंत्री युवाओं के बीच कका के संबोधन से लोकप्रिय हैं. आज सलियाटोली भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की बच्चों के बीच लोकप्रियता की प्यारी झलक देखने को मिली. दरअसल सलियाटोली के बच्चे भेंट मुलाकात कार्यक्रम में एक बैनर लेकर पहुंचे, जिस पर लिखा था ‘भूपेश दादू बेमताटोली की रोड को बनवा दो’. बच्चों के इस मासूमियत भरे अंदाज को देखकर मुख्यमंत्री बच्चों पर मुग्ध हो गए और उन्होंने तुरंत बेमताटोली सड़क निर्माण की घोषणा कर बच्चों की मांग को पूरा किया.

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री बघेल ने बच्ची से बात भी की. लोयला अंग्रेजी मीडियम स्कूल की थर्ड क्लास की छात्रा श्रेया केरकेट्टा से मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या मांग लेकर आए हो. श्रेया ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि बेमताटोली में पीछे बस्ती तक सड़क बनाना है. मुख्यमंत्री ने श्रेया की यह मांग तुरंत पूरी करते हुए कहा ठीक है बेटा स्वीकृत करते हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल्द सड़क बनाने के निर्देश दिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक