रायपुर। आज भाजपा महिला मोर्चा की बैठक बीजेपी ऑफिस में हुई. जिलाध्यक्ष शैलेन्द्री परगनिहा के नेतृत्व में ये बैठक हुई. बैठक में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, एक लाख महिलाओं के सम्मेलन, संगठन में महिलाओं को जोड़ने और मंडला में कार्यसमिति करवाने के बारे में अध्यक्षों को सूचित करने जैसी चर्चा हुई.
बैठक में पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि संगठन में अधिक से अधिक नाम जुड़वाने में लोगों की मदद करें. साथ ही स्मार्ट कार्ड वितरण पर भी ध्यान रखा जाए. साथ ही निर्देशित किया गया कि पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में विधायकों के द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाएं.
बैठक में जिला महामंत्रीद्वय सुभद्रा तम्बोली, बंदना मुखर्जी, किरण देवांगन, सरिता वर्मा, शीलू राजपूत, अनिता वर्मा, सविता तराटे, सुजाता सेन, नमिता राय, विद्या बाला, पायल अम्बवानी, माया शर्मा, गीता सिंह, लता सिंह, दीपमाला वासुदेव, अनीता पंडित समेत सैकड़ों की संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता मौजूद रहीं.