रायपुर. शिक्षाकर्मियों की मांगों पर विचार करने के लिए राज्य शासन द्वारा गठित कमेटी की बैठक आज हुई. ये कमेटी की तीसरी बैठक थी. बैठक में कई अहम बिंदुओं पर कमेटी के सदस्यों के बीच चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव अजय सिंह ने की. कमेटी की अगली बैठक 16 मार्च को है. जिसमें शिक्षाकर्मी पदाधिकारियों को बुलाया गया है. इस बात की पुष्टि शिक्षाकर्मी पदाधिकारी केदार जैन ने की है.

गौरतलब है कि 4 दिसंबर को शिक्षाकर्मी नेताओं ने अपनी हड़ताल शून्य में वापस ली थी. इसके अगले दिन मुख्यमंत्री ने शिक्षाकर्मियों की 9 सूत्रीय मांगों पर विचार करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई. जिसका कार्यकाल 5 मार्च को खत्म हो चुका है. इस कमेटी ने अभी तक रिपोर्ट नहीं दी है.

कमेटी जिन मुद्दों पर अब तक चर्चा कर चुकी है, आगामी बैठक में उस पर शिक्षाकर्मी पदाधिकारियों से उनकी राय जानेंगे. कमेटी ने काम करने से पहले शिक्षाकर्मी पदाधिकारियों से उनकी मांगों की जानकारी और सुझाव मांगा थे. अगली बैठक में कमेटी शिक्षाकर्मी पदाधिकारियों से चर्चा करेगी.