शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में चिंतन और मंथन का दौर जारी है। वहीं 8 जून को दिल्ली में CWC यानी कांग्रेस कार्य समिति की बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल शामिल होंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर चर्चा होगी।

MP में करारी हार पर फूटा पूर्व नेता प्रतिपक्ष का गुस्सा: अजय सिंह बोले- समीक्षा करें आलाकमान, इशारों-इशारों में कमलनाथ को भी घेरा

दिग्विजय सिंह बैठक में पेश करेंगे रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में करारी हार को लेकर तैयार रिपोर्ट को दिग्विजय सिंह बैठक में पेश करेंगे। 8 जून को सुबह 11:00 बजे दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में ये बैठक होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में कांग्रेस का आगे का एक्शन प्लान भी तैयार होगा। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि बैठक में प्रदेश से विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी तलब किया जा सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H