अखिलेश जायसवाल, रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर 72 सीटों पर सहमति बनाने के लिए दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में 72 सीटों पर सहमति बननी थी, लेकिन सहमति नहीं सकी है. जिस कारण दुबारा पैनल बनाकर कमेटी की बैठक की जाएगी.

बैठक खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि सभी 72 सीटों पर चर्चा चल रही थी. काफी सीटों पर चर्चा हो गई है, लेकिन सभी विधानसभा सीटों पर चर्चा नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि जिताऊ प्रत्याशी जिताऊ कैंडिडेट पर चर्चा जारी है. पुनिया ने कहा कि केंद्रीय चुनाव कमेटी की दुबारा बैठक होगी जिसके बाद जल्द ही सूची जारी हो सकती है.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की बैठक फिर से 26 अक्टूबर को हो सकती है. जिसके बाद सभी विधानसभा सीटों की लिस्ट एक दो दिन में जारी की जा सकती है. प्रथम चरण में होने वाले 18 विधानसभा प्रत्याशियों का कांग्रेस ने पहले ही ऐलान कर दिया है. बाकी 72 सीटों पर केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक जारी है.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=jyPHIcC-1RI[/embedyt]