रायपुर. भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा की संभाग,जिला और विधानसभा प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक को प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री पवन साय ने संबोधित किया.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा आप चाहे बैठक काम करें, चाहे किसी से मिले या कोई भी कार्य करें, लक्ष्य केवल इतना होना चाहिए कि हम एक एक वोट के लिए मेहनत करें. हमारी तैयारी में कोई कमी ना हो. यही सबका प्रयास हो. साव ने मतदान केंद्रों में तैयारी और आगे की चुनावी रणनीति के लिए भी मार्गदर्शन दिया.

बैठक में बूथ सशक्तिकरण

केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थीयों से संपर्क, विधानसभाओं में प्रवास, सभी के कार्यों की समीक्षा, हर विधानसभा की माइक्रो मैनेजमेंट को लेकर बैठक में चर्चा की गई.

विधानसभा प्रवास के निर्देश

बूथ और शक्ति केंद्र के लोगों से सीधा संपर्क, हर कार्य की समय सीमा का टारगेट रखने और अन्य बिंदुओं को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. इसके अलावा हफ्ते या महीने में विधानसभाओं में न्यूनतम प्रवास के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. बैठक में प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, विजय शर्मा, ओपी चौधरी संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी, जिला सह प्रभारी, विधानसभा प्रभारी माजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :