किसानों के आंदोलन के कारण शंभू सीमा पिछले छह महीनों से बंद है. इस कारण लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा को सीमाओं को आंशिक रूप से खोलने के लिए कहा था.
इस संबंध में आज पटियाला में पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों और किसानों की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में इस मुद्दे पर रणनीति बनाई जाएगी, क्योंकि इस मामले की सुनवाई गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हो रही है.
किसान नेता लेंगे हिस्सा
यह बैठक आज दोपहर बाद पटियाला में होगी. इसमें (संयुक्त किसान मोर्चा) के गैर-राजनीतिक सदस्य शामिल होंगे. इस बैठक में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल के भी शामिल होने की संभावना है. इसके साथ ही किसान संगठनों ने भी अपनी बैठकें की हैं, जिसमें 31 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
पिछले 6 महीनों से बंद है शंभू बॉर्डर
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर को आंशिक रूप से खोलने का आदेश दिया था. पिछले 6 महीनों से बंद बॉर्डर पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की कि हाईवे पार्किंग की जगह नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने अगले एक हफ्ते के अंदर एंबुलेंस, बुजुर्गों, महिलाओं, छात्रों आदि के लिए हाईवे की एक लेन खोलने का आदेश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा के डीजीपी के अलावा पटियाला, मोहाली और अंबाला के एसपी को बैठक करने और इस मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी. अदालत ने साथ ही यह भी कहा था कि अगर पंजाब और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों के बीच इस दौरान समझौता हो जाता है तो अगली सुनवाई की तारीख का इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी.
- बड़ा हादसाः वेल्डिंग करते समय फटा बस का टायर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
- UP में सिर्फ कागजों में कानून! दबंगों ने बीच चौराहे कार चढ़ाकर की युवक की हत्या, ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावे साबित हो रहे सफेद झूठ
- अनजान नंबर से शादी का कार्ड आए तो क्लिक न करेंः अकाउंट हो जाएगा खाली, व्हाट्सएप पर एपीके फाइल से कार्ड भेज रहे ठग
- Oldest Player in IPL 2025: दम अभी बाकी है…नीलामी के सबसे उम्रदराज टॉप 5 प्लेयर कौन?
- सीएम धामी का आज ताबड़तोड़ दौरा, जानिए किन-किन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत