दिल्ली। भारत के अक्रामक रवैये और सेना के सख्त अंदाज के बाद चीन की सारी हेकड़ी निकल गई है। आज चीन और भारत फिर बातचीत की टेबल पर बैठेंगे।
भारत और चीन के बीच आज होने वाली सैन्य वार्ता से एक दिन पहले पूर्वी लद्दाख में दोनों देशाें की सेनाओं ने एलएसी पर अपने कदम पीछे खींचे हैं। तीन जगहों पर चीनी सेना पीछे हटी है और भारतीय सैनिक भी तीन जगह पीछे हटे हैं। आज दोनों देशों के बीच मेजर जनरल स्तर रैंक के अफसरों के बीच बातचीत होगी।
जानकारी के मुताबिक सीमा पर गलवान घाटी, पैंगोंग त्सो, डेमचोक और दौलत बेग ओल्डी इलाके में दोनों देशों की सेनाएं अब भी डटी हुई हैं। भारत के दबाव का ही असर है कि चीनी सेना ने एलएसी पर अपने पांव पीछे खींच लिए हैं। हॉट स्प्रिंग इलाके में भी कई पेट्रोलिंग प्वाइंट पर दोनों ओर की सेना पीछे हटी हैं। गौरतलब हैं कि एक महीने से ज्यादा समय से चल रहे सीमा विवाद को खत्म करने के लिए दोनों तरफ से कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर प्रयास जारी हैं।