रायपुर। प्रदेश में पहली बार 8 राज्यों के पुलिस अफसरों के साथ पीएचक्यू में बैठक हुई. बैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि पुलिस मॉर्डनाइजेशन के लिए स्किम प्लान तय किया जा रहा है. ये बैठक हमेशा दिल्ली में होती आई है. 20 सालों में पहली बार छत्तीसगढ़ में रखी गई. केंद्रीय गृह मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी विवेक भारद्वाज से हमने रिक्वेस्ट किया था कि छत्तीसगढ़ में बैठक रखी जाए. ऐसी बैठकों से राज्यों के बीच बेहतर समन्वय भी बनता है. विभिन्न राज्यों की पुलिस का मॉर्डनाइजेशन प्लान है, उसका अनुमोदन किया जाएगा.

डीजीपी अवस्थी ने आगे कहा कि बैठक में बनने वाले प्लान को केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा. प्लान भेजकर बजट डिमांड की जाती है. सिक्युरिटी, इंटेलिजेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी जरुरतों के लिए जो भी डिमांड हम करते हैं, उसे केंद्रीय गृह मंत्रालय एप्रूव करता है. नई टेक्नोलॉजी को लेकर भी बात की जाती है.

इस बैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी और एडीजी योजना प्रबंधन आर. के विज ने पुलिस आधुनिकीकरण को लेकर अफसरों से चर्चा की. छत्तीसगढ़ के गृह एवं पुलिस विभाग के अफसरों के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, राजस्थान, ओडिशा, तेलंगाना और झारखंड के पुलिस अफसर बैठक में मौजूद रहे.